बैतूल में दो छात्राओं का अपहरण करने की कोशिश, बाइक से कूदकर बचाई जान बेहोशी की दवा छिड़की

-
-
Published on -

Betul News: बैतूल में दो छात्राओं का अपहरण करने की कोशिश, बाइक से कूदकर बचाई जान बेहोशी की दवा छिड़कीमध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही दो छात्राओं को अगवा करने की कोशिश की गई। बदमाशों ने उन पर बेहोशी की दवा छिड़क कर बाइक पर बिठाया, लेकिन रास्ते में जब छात्राओं को कुछ शक हुआ, तो उन्होंने चलती बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में दोनों छात्राएं घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

image 140
बैतूल में दो छात्राओं का अपहरण करने की कोशिश, बाइक से कूदकर बचाई जान बेहोशी की दवा छिड़की 1

यह भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री गडकरी ने MP को दी सौगात 3589 करोड़ मंजूर,भोपाल कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर फोरलेन में होगा अपग्रेड

धोखे से बाइक पर बिठाया

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) कमला जोशी ने बताया कि बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव की रहने वाली कंचन और अंकिता, जो कि बैतूल बाजार गर्ल्स स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती हैं, शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पैदल स्कूल जा रही थीं। इस दौरान एक युवक ने उन्हें स्कूल छोड़ने का झांसा दिया और उन पर कोई पाउडर छिड़क दिया। बाइक पर बैठने के बाद छात्राएं धीरे-धीरे बेहोश होने लगीं।

image 141
बैतूल में दो छात्राओं का अपहरण करने की कोशिश, बाइक से कूदकर बचाई जान बेहोशी की दवा छिड़की 2

रास्ते में हुआ शक

बाइक चालक उन्हें बैतूल बाजार की ओर ले जा रहा था, तभी छात्राओं को यह एहसास हुआ कि वे किसी गलत दिशा में जा रही हैं। उन्होंने बाइक चालक से रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं रुका। स्थिति भांपते हुए दोनों छात्राओं ने चलती बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, इस प्रयास में वे घायल हो गईं, जबकि बाइक चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़े- बुधनी और विजयपुर में आज से जमा होंगे नामांकन फार्म, शिवराज और रामनिवास रावत के गढ़ों में मुकाबला

राहगीरों ने की मदद

रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने घायल पड़ी छात्राओं को देखा और एक एंबुलेंस को रोककर उन्हें प्राथमिक उपचार दिलवाया। बाद में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ASP पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और छात्राओं से घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस बाइक सवार अज्ञात बदमाश की तलाश में जुटी है।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment