Advertisment

राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा हटाया अतिक्रमण, कलेक्टर के आदेश पर १०० बीघा से ज्यादा जमींन की खसरे से विलोपित

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा हटाया अतिक्रमण, कलेक्टर के आदेश पर १०० बीघा से ज्यादा जमींन की खसरे से विलोपित

श्योपुर:- जिले में कलेक्टर संजय सिंह के आदेश पर बड़ी कार्यवाही हुई है. जिसमे 100 बीघा से अधिक भूमि को शासकीय दर्ज करने का आदेश पारित किया है और इस जमीन से रामपुरा डांग में अतिक्रमण भी हटाया है. आपको बता दे कल एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की टीम ने अतिक्रमण हटाया। और खसरे से विलोपित किया गया.

Advertisment

यह भी पढ़िए :- शिवपुरी के ग्रामीण इलाके में सैकड़ो की संख्या में गाये लावारिस, सैकड़ो पड़ी मृत अवस्था में, रहवासियों का रास्ते से गुजरना भी दूभर

कलेक्टर संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में श्योपुर तहसील के ग्राम रामपुरा डांग स्थित भूमि से एसडीएम श्री मनोज गढवाल के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। इसके पूर्व न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्योपुर द्वारा ग्राम रामपुरा डांग की 4 सर्वे नंबरो में 14 बंटाकन द्वारा 11 लोगो के नाम से दर्ज कुल 22.002 हेक्टयर लगभग 100 बीघा से अधिक भूमि की प्रविष्टियां गलत पाये जाने पर खसरे से विलोपित करने एवं शासकीय दर्ज करने का आदेश पारित किया गया था।

उक्त आदेश के परिपालन में राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल, नायब तहसीलदार श्री दर्शनलाल सहित आरआई एवं पटवारीगण तथा देहात थाना टीआई सहित पुलिस बल मौजूद रहें।

Advertisment

एसडीएम श्री मनोज गढवाल के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की टीम दल बल के साथ रामपुरा डांग पहुंची तथा बुलडोजर, ट्रेक्टर आदि के माध्यम से भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। दिनभर चली कार्यवाही के दौरान एसडीएम एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार, देहात थाना टीआई तथा राजस्व एवं पुलिस टीम में शामिल अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़िए :- Politics News : महापौर के बंगले पर बुलाई गई ख़ास बैठक, कमलनाथ के भाजपा में जाने का खुल सकता है बड़ा राज जानिए पूरी खबर

एसडीएम न्यायालय से जारी उक्त आदेश के अनुसार ग्राम रामपुरा डांग की सर्वे नंबर 179, 180, 182 एवं 201 में 14 बंटाकन द्वारा 11 लोगों के नाम से कुल 22.002 हेक्टयर भूमि वर्तमान खसरो में प्रविष्टि दर्ज थी। जांच में यह प्रविष्टियां बिना सक्षम न्यायालय के आदेश के सीधे दर्ज होना, मिसल के रकबे से भिन्न रकबे पर दर्ज होना आदि अलग-अलग कारणो से गलत पाये जाने पर श्री भरतलाल पुत्र श्री कल्याण चंद, श्री भरतलाल दत्तक पुत्र श्री हजारी, श्रीमती लता राठौर पत्नि श्री भरतलाल राठौर, श्री सुरेश पुत्र श्री माधोलाल, विमला पुत्री माधोलाल, श्रीमती कमला पत्नि श्री मोहनलाल, श्री प्रहलाद पुत्र श्री माधोलाल, श्री कन्हैया पुत्र श्री प्रभुलाल, श्री प्यारेलाल पुत्र श्री गप्पूलाल, श्री मोहन पुत्र श्री माधो राठौर एवं श्रीमती मोनिका पत्नि श्री आशिष सभी निवासीगण श्योपुर के नाम से प्रविष्टियों को खसरे से विलोपित करने तथा भूमि को शासकीय दर्ज करने का आदेश पारित किया गया था।

Advertisment

-

Advertisment
Latest Stories