Hindi

लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात, एक क्लिक से 39,822 खातों में जमा हुई धनराशि

गुड्डू कावले पांढुरना:- शनिवार की शाम को मध्य प्रदेश के इंदौर से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अक्तूबर माह की नगरीय क्षेत्र 8547अव ग्रामीण क्षेत्र की 31275 कुल 39822 लाडली बहनाओ के बैंक खाते में सिंगल किल्क से कोरोड़ो की राशि डाली गई।
शहर की नगर पालिका परिषद सभा कक्ष में अपर कलेक्टर श्री अग्निहोत्री नपा अध्यक्ष संदीप घाटोडे की प्रमुख उपस्थिति में लाडली बहना राशि अंतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारी जनप्रतिनिधियो ने भारत माता फोटो पर फूल माला अर् कर दीप जज्वलित किया।शाम होते होते इंदौर से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अक्तूबर माह की नगरीय क्षेत्र 8547अव ग्रामीण क्षेत्र की 31275 कुल 39822 लाडली बहनाओ के बैंक खाते में सिंगल किल्क से कोरोड़ो की राशि डाली गई। इस अवसर पर नपा सभापति उमेश उड़कुडे, महेंद्र घोड़े,श्रीमती नलिनी ताई, पार्षदगण यादवराव डोबले, रामरती इवनती,दिलीप केवटे,उत्म झा, पंकज कलम्बे,महिला बाल विकास विभाग के डीपीओ अब्दुल खान, परियोजना अधिकारी उषा पंधरे एवं बडी संख्या में लाडली बहना लाभार्थी की उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *