Hindi

हरदा-संदलपुर रेल लाइन की मांग, जमना जैसानी फाउंडेशन ने मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

जमना जैसानी फाउंडेशन द्वारा आजमंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी को ज्ञापन दिया गया है जिसमें हरदा मैं ट्रेन स्टॉपेज की मांग की गई जिसमें मंगला,कर्नाटक,सचखंड ,नागपुर भुसावल पैसेंजर ट्रेन ,पुणे दानापुर ,अहमदाबाद बरौनी ,नांदेड़ श्रीगंगानगर और खंडवा सनावद रेल लाइन शुरू हो गई तो हरदा से मोनो रेल शुरू की जाए सनावद तक जिससे तीर्थ जुड़ सके।जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्य शांति कुमार जैसानी ने बताया कि आज हरदा संदलपुर रेल लाइन और हरदा ट्रेन स्टॉपेज की मांग की गई ,हरदा संदलपुर को लेकर पूर्व मैं ज्ञापन भी दिया गया है और आज फिर से ज्ञापन के रूप मैं रेल अधिकारी को अवगत कराया गया है। हरदा से इंदौर रेल सालों पुरानी मांग है जो कि हरदा की जरूरत है ,बड़े शहर को मेट्रो जैसी सौगात मिल रही है और हरदा को 40 साल से एक रेल लाइन नहीं मिल पाई है

,हरदा मैं ट्रेन का स्टॉपेज होना चाहिए हरदा को जिले बने 25 साल हो गए है परंतु का स्टॉपेज नहीं मिल पाया है।फाउंडेशन के सदस्य धीरज मुंद्रा ने कहा कि हरदा मैं जो प्रमुख मांग ट्रेन स्टॉपेज और हरदा रेल लाइन संदलपुर को लेकर ज्ञापन दिया गया है उस पर जोर देना चाहिए और यह मांग पूरी कर हरदा को इसका लाभ मिलना चाहिए। कैट व्यापारी अध्यक्ष सरगम जैन ने कहा कि ज्ञापन में मांग की गई है कि हरदा मैं व्यापार ,शिक्षा,चिकित्सा के लिए बहुत बढ़िया रहेगा।अनीश अग्रवाल ने कहा कि हरदा से इंदौर रेल लाइन की मांग 40 साल से चली आ रही है अब समय को देखते हुए हरदा से संदलपुर रेल लाइन जुड़ना चाहिए।मनोज महालवार ने कहा जब तक रेल लाइन का कोई आश्वासन नहीं मिलता जब तक हरदा मैं अन्य ट्रेन का स्टॉपेज दिया जाए जिससे लोग को फायदा होगा। इस मौके पर अनीश अग्रवाल,अमित तोषनीवाल,मनोज महालवार,धीरज मुंद्रा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *