Hindi

पदाधिकारियों के स्वागत समारोह मे कांग्रेस के पुर्व जिला अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी पांढुरना जिला प्रभारी का भव्य स्वागत

गुड्डू कावले पांढुरना: शहर के धुनुष लान में रविवार की दोपहर कांग्रेस के नवागत पदाधिकारियों का स्वागत समारोह काआयोजन किया गया इस अवसर पांढुरना जिले का प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास विश्वास पात्र पांढुरना जिला प्रभारी श्री गंगाप्रसाद तिवारी ने कार्यकर्ता को निराश नहीं होने की सलाह दी कहा हम लोक सभा चुनाव क्यों हारे शहर के नेताओ में चिंतनमण करना चाहिए राजनीति है चुनाव आते जाते रहते है हार जीत होती रहती है कोई बात नही।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश झलके ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सभी नए पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया और पहले भी यह लोग कांग्रेस कमेटी में पदासीन रहे है निचितही आगामी दिनों कांग्रेस पार्टी पांढुरना जिले में मजबूत होगी।म प्र कांग्रेस महासचिव एवं पुर्व विधायक जतन उईके ने कहा जो नजरो से गिरा ओ यहां नहीं दिख रहा है।

यह भी पढ़े- कलेक्टर अजय देव ने ग्राम पंचायत सिवनी में मनरेगा से संचालित सामुदायिक पोषण वाटिका का किया निरीक्षण

हम तो संघर्ष कर रहे है उतर चढ़ाव आते रहता है। होसले बुलंद हो तो आपका विधायक होगा सांसद होगा आपकी हुकूमत भी होगी यथार्थ खोने जिसने ओ मर गया समझो जो वेक्ति ठोकर खाकर गिरता है ओ उठ भी सकता है। पर जो नजरो में गिरने वाला कभी नहीं उठता है सायराना अंदाज में कार्यकर्ताओं का उत्सावर्धन किया। इस अवसर विधायक नीलेश उईके पूर्व जिला कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सुनील बुधराजा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भीमराव वालके, न पा उपाध्यक्ष ताहिर पटेल जी, वरिष्ठ नेता श्री आनंद राव कोल्हे, श्री मधुकर दूर्वे , श्री सुनिल जुननकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री विश्वास कॉम्बे, पांढुरना जिला NSUI अध्यक्ष श्री जिम्मी टाकभवरे, नाँदनवाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष श्री मुसनलाल उईके, बड़चिचोली ब्लॉक अध्यक्ष श्रीकांत महाजन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री जयंत घोडे, न पा प्रतिपक्ष नेता श्री सुरेश सुरजुसे , पूर्व महिला ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती शारदा धुमाल, मंच पर उपस्थित रहे जहाँ मंच संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष श्री रवि खापरे ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *