Hindi

ग्वालियर की Tanya Mittal ने संत Premanand Maharaj से मांगा सुख का राज, वीडियो मचा रहा धूम

Premanand Maharaj: मथुरा के वृंदावन की एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़की लाल और काले रंग की साड़ी पहने हुए बेहद खुश नजर आ रही है। वह वीडियो में कह रही है कि आज वह श्री प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम मिलने जा रही है। सुबह के 2:43 बजे हैं और वह इतनी उत्साहित हैं कि नींद नहीं आ रही है। वह कहती हैं आज मेरे जीवन का सबसे खास दिन है। इस लड़की का नाम तन्या मित्तल है और वह ग्वालियर की निवासी हैं।

यह भी पढ़े: MP Weather Update: पचमढ़ी में पड़ी हड्डी कंपा देने वाली सर्दी, रात बनी सबसे ठंडी,जाने आपके शहर का हाल

श्री प्रेमानंद महाराज के साथ मुलाकात

तन्या मित्तल जैसे ही श्री प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंची, उन्होंने महाराज जी से कहा मेरे पास आज बहुत पैसा, प्रसिद्धि, सब कुछ है, लेकिन जो सबसे जरूरी चीज़ मुझे चाहिए, वह है खुशियां। इस पर महाराज जी ने कहा, खुश रहना, शांत रहना और संतुष्ट रहना यही असली सुख है, और यह किसी भौतिक सुख, व्यक्ति, या किसी वस्तु में नहीं है। उन्होंने आगे कहा, कुछ दिनों बाद हमारा मन पुराने सुखों को भूल जाता है और नए सुखों की तलाश में निकल पड़ता है। लेकिन असली खुशी परमेश्वर के नाम और स्वभाव में ही है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

तन्या मित्तल ने श्री प्रेमानंद महाराज से मिलने के बाद दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। पहले वीडियो में वह मथुरा के एक प्रसिद्ध होटल के बाहर खड़ी होकर महाराज जी से मिलने की अपनी खुशी जाहिर करती हैं, और दूसरे वीडियो में वह महाराज जी के आश्रम में उनसे अपनी समस्याओं का समाधान पूछती नजर आती हैं। इन दोनों वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं। तन्या मित्तल के सोशल मीडिया प्रोफाइल से यह भी साफ होता है कि वह हिन्दू धर्म में गहरी आस्था रखती हैं और अधिकतर समय भगवान, देवी-देवताओं और संत महात्माओं के आशीर्वाद में बिताती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *