Hindi

Big Boss 18 में धमाल मचावे चायवाला डॉली, जिनके चाय पिये बिल गेट्स भी बोले का चाय लगावे लू

Big Boss 18: आजकल का दौर सोशल मीडिया का है, जहां हर कोई इंटरनेट पर वायरल होना चाहता है। इसी सोशल मीडिया ने कई लोगों को रातों-रात सेलिब्रिटी बना दिया। इन्हीं में से एक हैं डॉली चायवाला, जो अपनी अलग स्टाइल और चाय के लिए फेमस हैं। डॉली चायवाला की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि दुनिया के सबसे बड़े अमीरों में से एक बिल गेट्स भी उनके स्टॉल पर चाय पीने आए।

यह भी पढ़े:Autosector में सनसनी मचा रही TATA की दमदार इलेक्ट्रिक कार

डॉली की लोकप्रियता और यूट्यूब चैनल

बिल गेट्स से मिलने के बाद डॉली चायवाला रातों-रात एक बड़ा स्टार बन गए। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम है डॉली की टपरी नागपुर। इस चैनल पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। यहां वे अपनी चाय बनाने की कला और अपने स्टॉल की खासियतें शेयर करते हैं।

यह भी पढ़े: अरे ओ सुमन मार्किट में तबाही मचा रहा 5000mAh बैटरी और धांसू कैमरा क्वालिटी वाला Moto Edge 40 Neo 5G, देखे प्राइस

बिग बॉस 18 में पहुंचे डॉली चायवाला

डॉली चायवाला की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें बिग बॉस सीजन 18 में खास मेहमान के रूप में बुलाया गया। वहां उन्होंने बिग बॉस के सेट पर अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाई और सभी मेहमानों को परोसी। इस दौरान उनकी मुलाकात सलमान खान से भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *