Thursday, June 19, 2025

Harda News: किसान संघ ने खाद, बीज, बिजली और सोयाबीन की समस्याओं को लेकर शासन को दी चेतावनी

Harda News: भारतीय किसान संघ ने खाद, बीज, सोयाबीन, बिजली और पानी की किल्लत को लेकर शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है। हरदा जिले में भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा। इस ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया गया। इनमें डीएपी और अन्य उर्वरकों की आपूर्ति शीघ्र करने, सोयाबीन की खरीदी समर्थन मूल्य पर शुरू करने और अन्य आवश्यक मुद्दों को प्राथमिकता देने की मांग की गई।

मुख्य मांगें

ज्ञापन में मुख्यतः 5 मांगें उठाई गईं:

  1. डीएपी और अन्य उर्वरकों की आपूर्ति शीघ्र की जाए।
  2. सोयाबीन की खरीदी समर्थन मूल्य पर जल्द शुरू की जाए।
  3. रहट गांव में नगद खाद विक्रय केंद्र को शीघ्र चालू किया जाए।
  4. सोयाबीन का बोनस ₹1108 जोड़कर ₹6000 किया जाए।
  5. सिराली में सोयाबीन खरीदी केंद्र खोला जाए।
    इन मांगों के साथ, किसानों ने 2020-21 की सोयाबीन बोनस राशि किसानों को जल्द से जल्द दिए जाने की भी अपील की।

सम्मिलित सदस्य

ज्ञापन के दौरान कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें रामकृष्ण जी मुकाती, राजेश जी पटेल, विष्णु जी गौर, दीपचंद जी नवाद, राजेंद्र जी बांके, ब्रजमोहन जी राठौर, रेवाशंकर दोगने, दीपक पटेल, अरुण पटवारे, विनय यादव, आनंद पटेल, ब्रज छापरे और गया प्रसाद छापरे शामिल थे। ये सभी किसान हित में अपने मुद्दों को उठाने के लिए एकजुट हुए और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपील की।

Hot this week

महिलाओ को हर महीने मिलेंगे 5000 रूपये, सीएम ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार राज्य...

Topics

महिलाओ को हर महीने मिलेंगे 5000 रूपये, सीएम ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार राज्य...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img