Hindi

MP Weather : अगले 24 घंटो में आँधी तूफ़ान के साथ इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश ?

MP Weather :- मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का कहर जारी है। भोपाल समेत पूरे राज्य में बारिश तेज हुई है। हालांकि, उत्तरी क्षेत्र में बारिश थोड़ी कम हुई है, लेकिन दक्षिणी इलाके में अभी भी भारी बारिश हो रही है। इससे बालाघाट-सीहोर इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बालाघाट और सीहोर जिलों में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण बाढ़ का पानी शहर में घुस गया है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Mausam Update: मौसम विभाग का अलर्ट! इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी। बेतुल समेत घाट क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, राज्य के अन्य जिलों में सामान्य बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिकों ने विदिशा, उमरिया, शहडोल, कटनी, नर्मदापुरम, भोपाल, रायसेन, सागर, जबलपुर, सीहोर, ग्वालियर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, सीहोर, बुरहानपुर, बैतूल, खंडवा, हरदा, मंडला, अनूपपुर, सीधी, सागर, नरसिंहपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है। बाकी जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है।

Mausam Update: मध्यप्रदेश में तांडव मचा रहा मौसम, इन जिलों में तूफान के साथ हो सकती है तेज बारिश

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र बनने से मध्य प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भोपाल, सीहोर, रायसेन समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले शुक्रवार को भी रायसेन, नौगांव, छिंदवाड़ा, उज्जैन, रतलाम, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, भोपाल, धार, सीधी, बैतूल, गुना, खजुराहो, इंदौर और जबलपुर में भारी बारिश हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *