नगर निगम ने ठान लिया है कि अब ग्वालियर को हराभरा और प्रदूषण मुक्त बनाया जाएगा। इसके लिए फुटपाथों पर पौधे लगाए जाएंगे और सड़कों को धूल मुक्त किया जाएगा। शुरुआत SP ऑफिस रोड, विवेकानंद चौराहा और झांसी रोड से होगी।
यह भी पढ़िए :- 10वीं या 12वीं बोर्ड में फेल या अनुपस्थित छात्रों के लिए बड़ी राहत इस महीने में मिलेगा दूसरा मौका
18 सड़कों पर रोज़ाना पानी का छिड़काव
शहर की 18 सड़कों को धूल मुक्त करने के लिए रोज़ पानी का छिड़काव किया जाएगा। कुल 40 किलोमीटर लंबाई की ये सड़कें चिन्हित कर ली गई हैं और इस महीने से काम शुरू हो जाएगा।
बारिश का पानी अब बर्बाद नहीं होगा
नगर निगम अब बारिश के पानी को बर्बाद नहीं होने देगा। 1.8 किमी लंबी गांधी रोड, 150 बड़ी बिल्डिंग्स, कॉलेज और कॉलोनियों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए ₹10 करोड़ का बजट पहले से तय है।
1 लाख से ज़्यादा पौधे लगेंगे
इस बार फिर से 1 लाख से ज़्यादा पेड़ लगाए जाएंगे। बारा की डंपिंग साइट को हरित क्षेत्र बनाया जाएगा, जहां 1.75 लाख हेक्टेयर में पौधारोपण होगा। सीरोल पहाड़ी, हरित पर्वत, थीम पार्क और बाल भवन के पास भी पौधे लगाए जाएंगे।
निगम की गाड़ियाँ अब CNG पर चलेंगी
नगर निगम की 500 गाड़ियों को अब CNG पर चलाया जाएगा ताकि धुएं से होने वाला प्रदूषण कम हो सके। इससे वातावरण की हवा भी साफ होगी।
यह भी पढ़िए :- 10वीं या 12वीं बोर्ड में फेल या अनुपस्थित छात्रों के लिए बड़ी राहत इस महीने में मिलेगा दूसरा मौका
हर सड़क पर होगी हरियाली
SP ऑफिस रोड और विवेकानंद चौराहा की फुटपाथों पर 2.5 करोड़ रुपए खर्च करके हरियाली लाई जाएगी। झांसी रोड और अन्य इलाकों में भी पौधे लगाए जाएंगे।