Friday, June 27, 2025

शहर की 40 किलोमीटर लंबाई की सड़को को हराभरा बनाने का प्लान 18 सड़कों पर रोज़ाना पानी का छिड़काव

नगर निगम ने ठान लिया है कि अब ग्वालियर को हराभरा और प्रदूषण मुक्त बनाया जाएगा। इसके लिए फुटपाथों पर पौधे लगाए जाएंगे और सड़कों को धूल मुक्त किया जाएगा। शुरुआत SP ऑफिस रोड, विवेकानंद चौराहा और झांसी रोड से होगी।

यह भी पढ़िए :- 10वीं या 12वीं बोर्ड में फेल या अनुपस्थित छात्रों के लिए बड़ी राहत इस महीने में मिलेगा दूसरा मौका

18 सड़कों पर रोज़ाना पानी का छिड़काव

शहर की 18 सड़कों को धूल मुक्त करने के लिए रोज़ पानी का छिड़काव किया जाएगा। कुल 40 किलोमीटर लंबाई की ये सड़कें चिन्हित कर ली गई हैं और इस महीने से काम शुरू हो जाएगा।

बारिश का पानी अब बर्बाद नहीं होगा

नगर निगम अब बारिश के पानी को बर्बाद नहीं होने देगा। 1.8 किमी लंबी गांधी रोड, 150 बड़ी बिल्डिंग्स, कॉलेज और कॉलोनियों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए ₹10 करोड़ का बजट पहले से तय है।

1 लाख से ज़्यादा पौधे लगेंगे

इस बार फिर से 1 लाख से ज़्यादा पेड़ लगाए जाएंगे। बारा की डंपिंग साइट को हरित क्षेत्र बनाया जाएगा, जहां 1.75 लाख हेक्टेयर में पौधारोपण होगा। सीरोल पहाड़ी, हरित पर्वत, थीम पार्क और बाल भवन के पास भी पौधे लगाए जाएंगे।

निगम की गाड़ियाँ अब CNG पर चलेंगी

नगर निगम की 500 गाड़ियों को अब CNG पर चलाया जाएगा ताकि धुएं से होने वाला प्रदूषण कम हो सके। इससे वातावरण की हवा भी साफ होगी।

यह भी पढ़िए :- 10वीं या 12वीं बोर्ड में फेल या अनुपस्थित छात्रों के लिए बड़ी राहत इस महीने में मिलेगा दूसरा मौका

हर सड़क पर होगी हरियाली

SP ऑफिस रोड और विवेकानंद चौराहा की फुटपाथों पर 2.5 करोड़ रुपए खर्च करके हरियाली लाई जाएगी। झांसी रोड और अन्य इलाकों में भी पौधे लगाए जाएंगे।

Hot this week

झाबुआ को मिली दो नई सड़कों की सौगात, ₹139 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत

मध्यप्रदेश में सड़क विकास कार्यों में तेजी लाई जा...

Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

Raja Raghuvanshi murder:मेघालय की खूबसूरत वादियों में एक नवविवाहित...

Topics

Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

Raja Raghuvanshi murder:मेघालय की खूबसूरत वादियों में एक नवविवाहित...

CM House पर पहली बार गौशाला सम्मेलन, सीएम मोहन यादव का आज का व्यस्त शेड्यूल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मुख्यमंत्री निवास...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img