Hindi

इस मुर्गी को खरीदने के लिए लगती है बाजार में बोली,कर लिया पालन तो चंद महीनो में बना देगी करोड़पति

आज के समय में किसान खेती के साथ-साथ अपना साइड बिजनेस भी चलाना चाहते है. लेकिन अनुभव और तौर तरीके के साथ सटीक जानकारी नहीं मिलने के कारन किसी भी काम में सफल नहीं हो पाते।और अगर बिना अनुभव् किसी व्यापार को शुरू भी कर दिया तो उतने अच्छे परिणाम नहीं मिल पाते। इसलिए आज हम किसन भाई और पशुपालको के लिए ऐसी जानकारी लाये है तो आपके कमाई में चार चाँद लगाने में सहायक होगी।

यह भी पढ़िए :- KTM की डिमांड कम कर देगा Yamaha MT-15 V3 बाइक, सॉलिड इंजन और धांसू फीचर्स के साथ देखे कीमत

खेती के साथ कुछ लोग पशुपालन और मुर्गीपालन करते है. अगर आप भी मुर्गी पालन की सोच रहे है तो आपके लिए आज हम ऐसे नस्ल की मुर्गी के बारे में जानकारी लाये है।जिसका पालन आपको 6 महीने में मोटी कमाई कर देगा। मुर्गियों की बहुत सी प्रजातियां हमारे भारत में उपलब्ध है, इन्ही में से एक है

हम बात कर रहे हैं असील मुर्गी की, यह मुर्गी मुर्गी पालकों को चार गुना अधिक आय देती है। बहुत कम लोग इस मुर्गी का नाम जानते हैं क्योंकि इसका उपयोग ज्यादातर मुर्गों और मुर्गियों के बीच लड़ाई के लिए किया जाता है। इस नस्ल की मुर्गी का अंडा महंगा होता है, जिससे आप करोड़पति भी बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि यह 1 साल में कितने अंडे देती है और करोड़पति बनने के लिए कितनी मुर्गियों को पालना पड़ेगा।

यह भी पढ़िए :- बजनदारो के दिलो पर राज करने आ रही Rajdoot बाइक का न्यू एडिशन, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स

इस कमाने वाली मुर्गी को पालकर बन सकते हैं करोड़पति

असील नस्ल की मुर्गियां 1 साल में लगभग 60 से 70 अंडे देती हैं। इसके अनुसार, यदि आप 20 मुर्गियां पालते हैं, तो आपको उनसे कम से कम 1400 अंडे मिलेंगे और इन अंडों की उच्च कीमत के कारण, आप केवल 20 मुर्गियों से 140000 से अधिक कमा सकते हैं। इस तरह, जो लोग कम मुर्गियां पालकर भी अमीर बनना चाहते हैं, वे असील नस्ल की मुर्गियों को पालकर बहुत कमा सकते हैं।

Also Read :-

बिना झंझट होगी लाखो की कमाई शुरू कर ले घर की छोटी जगह में इस नस्ल के बकरो का पालन खुल जायेगे अमीरी के द्वार

किसान खेल रहे लाखो में आप भी करे बकरी की इस नस्ल का पालन बना देगी धन्ना सेठ

पैसो से खचाखच तिजोरी भर देगी इस नस्ल की भैंस, देती है 35 से 40 लीटर दूध जाने कैसे करे पालन

किसानों की कमाई का नया जरिया है इस जीव का पालन कम खर्चे और छोटी जगह में होगा करोडो का मुनाफा सरकार भी देती है मदद

मुर्गी बकरी पालना बहुत हुआ ! कर लो इस पाव भर वाले जीव का पालन कमाई होने लगेगी दनादन

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *