Hindi

नगर परिषद ने बकायादारों से घर घर जाकर वसूला जलकर सभी वार्डों में सख्ती से चलाया जा रहा वसूली अभियान

Ashoknagar/ सम्वाददाता दशरथ सिंह यादव: नगर परिषद ने बकायादारों से घर घर जाकर वसूला जलकर सभी वार्डों में सख्ती से चलाया जा रहा वसूली अभियान। मुंगावली/ नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट के निर्देश पर नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा निकाय के सभी वार्डों में बकायादारों से बकाया राशि वसूल करने हेतु वसूली टीम प्रतिदिन भ्रमण कर रही हैं जो निरंतर नगर के प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर घर घर जल कर एवं समेकित/संपत्ति कर की रसीद चैक कर रही हैं.

image 124
नगर परिषद ने बकायादारों से घर घर जाकर वसूला जलकर सभी वार्डों में सख्ती से चलाया जा रहा वसूली अभियान 1

यह भी पढ़े- इंदौर के पास जंगलों में फिर दिखा बाघ, दहशत में गांववाले, वन विभाग ने शुरू की तलाश

जल कर चालू माह और संपत्ति कर चालू वर्ष तक जमा न करने वाले हितग्राहियों के मौका स्थल पर ही कार्यवाही कर नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है एवं नल कनेक्शन काटने के बाद हितग्राही को नल कनेक्शन नहीं दिया जायेगा । सोमवार को भी वसूली टीम द्वारा नगर के कुशवाह कॉलोनी स्टेशन रोड एवं कुशवाह कॉलोनी में आदि में वसूली कार्यवाही की गई जिसमे बकायादारों से बकाया कर वसूला गया एवं 3 नल कनेक्शन काटे गए। सीएमओ द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जलकर ,समेकित/सम्पत्ति कर अभियान नगर में निरंतर सख्ती से चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़े- बाबा महाकाल के दर्शन करने अहमदाबाद से बाइक से आए 2 दोस्त, सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

नगर के प्रत्येक वार्डों में बकायादारों से प्रतिदिन वसूली की जाएगी जिसमे किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी जाएगी जिसके लिए टीमें गठित की गई हैं जो नगर के प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन घूमेंगी एवं नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। सभी बकायादार अपने अपने करों का भुगतान अवश्य करें। नगर परिषद से जल कर प्रभारी नवेद क़ाज़ी राजकुमार विश्वकर्मा शैलेष अग्रवाल सम्पत्ति कर प्रभारी धनसिंह मोगिया आदि द्वारा निरंतर वसूली कार्यवाही नगर में जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *