Friday, August 29, 2025

छिंदवाड़ा जिले में शुरू होगी मोती की खेती, 10 हजार सीपियां तालाब में डाली जाएंगी

छिंदवाड़ा जिले में अब मोती की खेती शुरू होने जा रही है। इसके लिए बीते दिनों कार्यशाला और प्रशिक्षण भी दिया गया है। आज, मंगलवार से जुन्नारदेव के पालाचौरई में मोती की खेती का शुभारंभ होगा। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला छिंदवाड़ा के तहत 15 अक्टूबर को इस नवाचार के रूप में मोती की खेती की जा रही है। बलराम तालाब योजना के तहत बनाए गए तालाबों में समूह के 13 सदस्य मोती की खेती करेंगे। इसमें 10 हजार मोती सीपियों को तालाब में डाला जाएगा। मोती की यह खेती 2 साल में पूरी होगी।

यह भी पढ़े- नवविवाहित महिला से युवक ने किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाया शिकार पुलिस ने दर्ज किया मामला

कलेक्टर करेंगे शुभारंभ

इस कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्राइम कुमार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। मोती की खेती में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र का सहयोग रहेगा। इस अवसर पर मिशन के स्व-सहायता समूह के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़े- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सरकार पर साधा निशाना, गरीब-अमीर की जाति बनाने की सलाह

आर्थिक समृद्धि की ओर कदम

मोती की खेती से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह नवाचार न केवल आर्थिक समृद्धि की दिशा में एक कदम है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का रास्ता भी खोलेगा।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img