मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने दी त्योहारी सीजन में बड़ी सौगात ! आधी टिकट में कर सकेंगे हवाई यात्रा जाने कैसे

-
-
Published on -

मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने दी त्योहारी सीजन में बड़ी सौगात ! आधी टिकट में कर सकेंगे हवाई यात्रा जाने कैसे मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएमएसएचआरआई पर्यटन एयरलाइंस पर 12 अगस्त से 50 प्रतिशत की छूट की घोषणा की गई है। इस ऑफर के साथ यात्री रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मौके पर राज्य के पर्यटन स्थलों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

यह भी पढ़िए :- महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर ! 2 साल में मिल रहा पूरा 2 लाख का फायदा जाने क्या है सरकार की महिला सम्मान योजना

पीएमएसएचआरआई पर्यटन एयर सेवा के शेड्यूल के अनुसार भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, ग्वालियर, सिंगरौली और उज्जैन जैसे शहरों के बीच अलग-अलग दिनों में उड़ानें संचालित की जाएंगी। इस सेवा का लाभ उठाकर पर्यटक महज एक घंटे में विमान से पर्यटन स्थल तक पहुंच सकेंगे।

यह भी पढ़िए :- पुरखो के ज़माने की याददास्त वापस ला देगी इस बूटी की 300 मिलीग्राम खुराक जाने इस बूटी का नाम और फायदे

पीएमएसएचआरआई पर्यटन एयर सेवा योजना का संचालन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा एम/एस जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड फ्लायोला के माध्यम से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के आधार पर किया जाएगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 13 जून को किया था। इसका उद्देश्य राज्य के विभिन्न शहरों के बीच पर्यटन कनेक्टिविटी में सुधार करना है। ताकि यात्रियों को सस्ती और सुविधाजनक हवाई सेवा मिल सके।

About Author

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment