Advertisment

Congress : कांग्रेस से, टिकट न मिलने पर इस नेता का छलका दर्द , सुप्रीमो को लेकर कह दी ये बड़ी बात

आखिरकार कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है ∣ जहां नुकलनाथ अपने गढ़ छिदवाड़ा से ही चुनाव लड़ने वाले है ∣ इसी बीच कांग्रेस के एक नेता पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज हो गये हैं ∣

author-image
By Pooja Sen
New Update
J

Congress: This leader expressed his pain on not getting ticket from Congress, said this big thing about the supremo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भिंड के है ये नेता

Advertisment

बता दे कि कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है ∣ जिसमें उसने मध्यप्रदेश 29 सीटों में से 10 पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है ∣ इसी बीच कांग्रेस के कुछ नेता टिकट न मिलने पर विरोध कर रहे हैं ∣ इसी क्रम में टिकट मांग को लेकर भिंड के कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया ने सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है ∣

ये भी पढ़े :- Vallabh Bhawan: वल्लभ भवन में अग्निकांड को लेकर बड़ा खुलासा, ये कारण है आग लगने की वजह

जीवन आसान नहीं है

Advertisment

बता दे कि वो पिछले साल से भिंड लोकसभा क्षेत्र से सक्रिय रहे हैं ∣ टिकट नर मिलने पर उनके इरादे में पानी फिर गया है ∣ जिसके बाद कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया ने सोशल मीडिया पर  एक पोस्ट के जरिये X पर लिखा, "फिर एक चक्रव्यूह रचा गया, फिर फिर एक अभिमन्यु की बारी है", " जीवन सरल नहीं है, इसमें धोखे छल कपट और गद्दारी है ∣

Advertisment

ये भी पढ़े :- Bhopal : भोपाल मे पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के 400 लोगों को मिलेगा फायदा , सीएए लागू होने पीएम मोदी का जताया आभार

टिकट न मिलने पर छलका दर्द

बता दे कि कांग्रेस नेता ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा था, मध्यम वर्गीय परिवार से होते हुए 5 साल पेट काट कर क्षेत्र में संघर्ष किया, वफादारी, और ईमानदारी की खूब सजा मिली है ∣ मुझे ये कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया भिंड से टिकट मांग रहे थे। लेकिन उनको टिकट नहीं दिया गया। 

फूल सिंह बरैया को बनाया उम्मीदवार

बता दे कि कांग्रेस ने भिंड से फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है ∣

Advertisment
Latest Stories