MP News: मध्यप्रदेश में मानवता को शर्मसार कर देने वाले मामलो ने अब ऐसा तूल पकड़ लिया है. जिससे मध्यप्रदेश की कानून और सुरक्षा पर उंगली उठना स्वाभाविक हो गया है. 24 घंटो में राज्य में तीन मामले देखने को मिले। जिन्होंने दहशत फैला कर रख दी है. हैवानियत के मामले जबलपुर, रीवा और सतना जिले से सामने आये है. ऐसे में चिंता का विषय बन चूका है. इन मामलो पर जल्द लगाम नहीं लगाई तो सुरक्षा के हालात MP में बदतर होने में समय नहीं लगेगा। प्रशासन की ओर से बहुत से दावे किये जा रहे है. पर इनका जमीन पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़िए :- कीचड़ से भरे गड्ढे में फंसी कृषि मंत्री शिवराज सिंह की कार देखे वीडियो
जबलपुर में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म
बीते 24 घंटो में राज्य का पहला मामला जबलपुर से देखने को मिला जहां 17 साल की लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. जिसमे आरोपी लड़की का दोस्त भी शामिल था. उसने अपने तीन और दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. आरोपी आर्यन यादव, निहाल लोढहे, अंशुल मेहता और आशीष को
पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
रीवा में फूटी बदले की आग
वही कल ही प्रदेश के रीवा जिले में किशन कोल और संतलाल नामक आरोपियों ने कॉलेज छात्रा से बदला लेने लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका हैवानियत की. छात्रा को झाड़ियों के पीछे घसीट कर आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
धार्मिक नगरी भी नहीं रही अछूती
गैंगरेप का मामला धार्मिक नगरी मैहर से संज्ञान में आया है, जहां लड़की को एक ढाबे पर ले जाकर गैंगरेप किया गया. मिली जानकारी के अनुसार चार लड़कों ने मिल कर पीड़िता दुष्कर्म को अंजाम दिया. पीड़ित लड़की रविवार से गुमशुदा थी. आरोपियों ने रेप के लिए लड़की को ट्रक ड्राइवर को सौंप दिया। लेकिन वह कूद कर ढाबे के बाथरूम में भाग गई. मामले में आरोपी पुलिस को मिल चुके है. जिसमे से एक यूपी का बताया जा रहा है.
मध्यप्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामले बढ़ना चिंता का विषय बन गया है. प्रशासन की ओर से बहुत से दावे किये जा रहे है. पर इनका जमीन पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है. महिलाओ की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है.
यह भी पढ़िए :- Holiday: छुट्टी का ऐलान, 27 सितम्बर को बंद रहे सरकारी दफ्तर फटाफट निपटा ले काम
कांग्रेस ने जताया दुःख फोड़ा प्रशासन पर ठीकरा
प्रदेश में लगातार हो रहे दुष्कर्म के मामलो का ठीकरा कांग्रेस ने सत्ता सरकार पर फोड़ा है,पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहाँ किचोल (अम्बाह) में 9 साल की बच्ची के साथ हुई बर्बरता ने पूरे प्रदेश को फिर से शर्मसार कर दिया। हर दिन मध्य प्रदेश में बेटियों पर हो रहे जघन्य अपराधों की खबरें दिल को झकझोर देती हैं। मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल लगातार बदतर होता जा रहा है और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर मोहन यादव जी की चुप्पी बेहद चिंताजनक है। अपराधियों की हिम्मत और प्रशासन की नाकामी ने प्रदेश को असुरक्षा के घेरे में ला दिया है, जो मध्य प्रदेश की बेटियों की आज़ादी पर कुठाराघात है। सोए हुए गृह मंत्री मोहन यादव जी को जागना होगा – आखिर कब तक प्रदेश की आधी आबादी आए दिन ऐसी वीभत्स घटनाओं का शिकार होती रहेगी और सरकार यह तमाशा देखती रहेगी?
किचोल (अम्बाह) में 9 साल की बच्ची के साथ हुई बर्बरता ने पूरे प्रदेश को फिर से शर्मसार कर दिया। हर दिन मध्य प्रदेश में बेटियों पर हो रहे जघन्य अपराधों की खबरें दिल को झकझोर देती हैं।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 24, 2024
मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल लगातार बदतर होता जा रहा है और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते… pic.twitter.com/lC6ZNBEBgO