Pandhurna News/गुड्डू कावले पांढुरना:- शहर में शराब की बॉटल एक्सपायरी डेट होने की जानकारी पर आबकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार नागेश ने तत्काल क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण अंचलों की कंपोजिट मदिरा दुकानों का किया औचक निरीक्षण किया हालाकि शासकीय शराब ठेकेदारों द्वारा उनकी दुकानों में जिसमें वृत पांढुरना के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मदिरा दुकानों में परमिट अनुसार बेच नंबर आधारित मदिरा स्कंधों का निरीक्षण करने पर मदिरा स्कंध परमिट अनुसार पाई गई.
यह भी पढ़िए :- Betul Mandi Bhav: सोयाबीन के दामों में भारी गिरावट, गेहूं मक्का की आवक बढ़ी,जानिए बैतूल मंडी का आज का हाल
यदि शराब की बॉटल निर्धारित समय सीमा में विक्रय की जाती है।इस संबंध में शासकीय शराब ठेकेदारों उचित दिशा निर्देश दिए है।साथ ही क्षेत्र में समस्त मदिरा दुकानों के अभिकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि एक्सपायरी डेट की बीयर की बिक्री न की जाए अन्यथा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं से अपील की है की शासकीय मदिरा दुकान पर एक्सपायरी डेट की शराब मिलती है तो उसकी आबकारी विभाग के अधिकारियो को तत्काल सूचना दे सूचना की सत्यता की जांच उपरांत संबंधित मदिरा की दुकानों पर दंडात्मक कार्यवाही करने आस्वस्थ किया है।