Pandhurna News: तीन दिवसीय युवा महोत्सव में छात्रों का जोश, हर गतिविधि में दिखाया दमखम

By संपादक

Pandhurna News

Pandhurna News (गुड्डू कावले पांढुरना):- शहर के पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुरना में प्राचार्य डॉ. डीएस. बिसेन के निर्देशन में युवा उत्सव 2024-25 के अंतर्गत तीन दिवसीय अंतर कक्षा महाविद्यालय स्तरीय साहित्यिक पक्ष, रूपांकन पक्ष , सांगीतिक पक्ष तथा सांस्कृतिक पक्ष के अंतर्गत 22 विधाएं सुचारु से संपादित कई जिसमें सभी विधाओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्स लिया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं जिला स्तर पर होने वाले युवा उत्सव में अपनी कला एवं कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

महाविद्यालय में संपादित साहित्यिक पक्ष की भाषण विधा में कुमारी श्रुति शर्मा , वाद विवाद विपक्ष में ओम खोडे, पक्ष में श्रुति शर्मा, प्रश्नमंच में अभिषेक सलामे, ओम खोडे, नजत कुरैशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रूपांकन पक्ष रंगोली में पूनम ढोबारे, पोस्ट निर्माण में कुमारी प्रतीक्षा गोलाईत, कार्टूनिंग में कुमारी प्रियंका घोड़े, स्थल चित्रण में कुमारी अमृता धुर्वे, क्ले मॉडलिंग में ओम खोड़े , कोलाज में कुमारी आस्था घोड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सांगितीक पक्ष के अंतर्गत एकल गायन सुगम कुमारी पूजा खुरसंगे, एकल गायन पाश्चात्य कुमारी प्राची घाटोडे, समूह गायन भारतीय कुमारी पूजा,प्राची, विद्या, श्रुति,बाली तथा अपेक्षा ने प्रथम सांस्कृतिक पक्ष के अंतर्गत शास्त्रीय नृत्य में कु. आयुषी तिव्हन, समुह लोकनृत्य मे कुमारी ऐश्वर्या, नेहा, अंजलि, कुंती, करीना, पूनम , माहेश्वरी तथा अनिका मुक अभिनय में कु. प्रियंका, जीनिषा,प्रतिक्षा , रोहित तथा आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं हास्य नाटिका, मिमिक्री एवं एकांकी में भी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं एवं कौशल का परिचय दिया । इन विधाओं को संपन्न कराने में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के लोग उपस्थित थे । समापन समारोह में युवा उत्सव प्रभारी डॉ. ललिता धुर्वे ने सभी का आभार व्यक्त किया

Leave a Comment