Advertisment

March: मार्च माह में जून जुलाई जैसा मौसम का नजारा

March: जिले में शुक्रवार दोपहर को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया।आसमान पर बादल छा गऐ कभी धूप कभी छाव बादल का आना जाना सूर्य को बादल से ढ़कना ये सिलसिला दिन भर चलता रहा मानो ऐसा लग रहा की बारिश नजदीक आने वाली है।

author-image
By Pooja Sen
New Update
K

March: Weather view like June and July in the month of March

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Harda\संवाददाता मदन गौर :- जिन किसानों ने अपने खेतो मै गर्मी वाली मूँग की फसल बोई है उनके माथे पर चिंता की लकीर देखने को मिली किसानों का कहना है कि अगर इस प्रकार का मौसम रहा तो आने वाली गर्मी की मूंग की फसल का उत्पादन में असर देखने को मिलेगा ।  खराब मौसम से मूंग की फसल मै इल्लियों और अन्य बिमारियों बढ़ सकती है ।

Advertisment

मूंग की फसल हो सकती है खराब 

ये भी पढ़े :- Kamal Nath:Kamal Nath: छिंदवाड़ा में चुनावी सभा संबोधित करते भावुक नजर आएं कमलनाथ, बोले- मेरा ...

 ऐसे में  जिन किसानों ने अपने खेतो मै गर्मी वाली मूँग की फसल बोई है उनके माथे पर चिंता की लकीर देखने को मिली किसानों का कहना है कि अगर इस प्रकार का मौसम रहा तो आने वाली गर्मी की मूंग की फसल का उत्पादन में असर देखने को मिलेगा खराब मौसम से मूंग की फसल मै इल्लियों और अन्य बिमारियों बढ़ सकती है ।

Advertisment

ये भी पढ़े :- Rain In MP: एमपी में मुरैना सहित इन जिलों में बरसा बादल

नुकसान की है आशंका 

जिससे किसानो का आर्थिक नुकसान भी होगा अगर ऐसा ही मौसम बिगडा तो जिस खेत की मूँग की फसल मै कीटनाशक बीस हजार की लगती थी वो दस हजार की लागत और बढ़ जाऐगी।  वैसे इन दो दिनों से आमजनों को गर्मी और उमस से राहत मिली।  अगर तेज पानी गिरने के बाद बीमारी का भी अनदेशा रहेगा।  जिले मै हालांकि एक हफ्ते पहले भी तेज हवा बादल का गर्जना बिजली की चमक बूंदाबादी पानी गिरने के बाद रात्रि में भी हल्की बूंदा बांदी का दौर चलता रहा।फिर मौसम साफ हो गया फिर से आकास में बादल छाने लगे मार्च के महिना में ऐसा लग रहा जैस जून जुलाई का महिना चल रहा है ।  

Advertisment
Latest Stories