मध्य प्रदेश के सबसे अमीर कारोबारी विनोद अग्रवाल फिर एक बार सुर्खियों में है दरअसल विनोद अग्रवाल के बेटे तपन अग्रवाल ने हाल ही में 6 करोड़ की एक विदेशी कार खरीदी है
महंगे कारों का शौकीन रखने वाले तपन अग्रवाल के पास पहले से ही कई महंगी महंगी कर मौजूद है पिछले करीब 6 महीने पहले ही अग्रवाल कॉल कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिल्ली के एक शोरूम से 6 करोड रुपए की बेतले की सुपर सव कर खरीदी थी यह कार इंग्लैंड से आई थी कार के आरटीओ रजिस्ट्रेशन में ही लगभग 90 लाख रुपए खर्च हो गए थे
लैंबॉर्गिनी हुराकन कार की यह खास बातें
लैंबॉर्गिनी कंपनी की आकर 2 सीटर कन्वर्टिबल कर है इसकी कीमत अलग-अलग मॉडलों के अनुसार अलग-अलग है जिसकी शुरुआत 4 करोड़ से 6 करोड़ तक है यह कर 5204 सीसी इंजन के साथ स्पाइडर 4 एयरबैग के साथ आती है लैंबॉर्गिनी हुराकन एवो स्पाइडर ग्राहकों के लिए आठ कलर में उपलब्ध है इसे ग्राहक अपने पसंद अनुसार कस्टमाइज करा सकते हैं
यह गाड़ी 3 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है इस कार के लिए भी तपन ने इंदौर आरटीओ में 90 लाख रुपए का टैक्स जमा किया है कार का नंबर 8000 है