Pandhurna News: कलेक्टर कार्यालय में साहब ने चलाई झाड़ू,दिया विभाग प्रमुखों को स्वच्छता का संदेश

-
-
Published on -

Pandhurna News/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- बुधवार को सुबह शहर के कलेक्टर कार्यालय परिसर में मेरा कार्यालय-स्वच्छ कार्यालय की थीम पर सफाई अभियान चला कर कलेक्टर अजय देव शर्मा ने स्वयं अपने कार्यालय परिसर में झाड़ू हाथ में लिए आगे बढ़कर साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।

यह भी पढ़िए :- Rewa News: थाने में फरियादी से अभद्रता व मारपीट करना पुलिस वाले को पड़ गया भारी, पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड

कलेक्टर अजय देव शर्मा के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर की सफाई कीं और जगह-जगह पड़ा कचरा संग्रहण किया। स्वच्छ भारत अभियान के दस वर्ष पूर्ण होने पर जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कलेक्ट्रेट कार्यालय में सफाई व स्वच्छता संबंधी गतिविधियां आयोजित की गई।

इस दौरान संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, अधीक्षक भूअभिलेख विनय प्रकाश ठाकुर सहित मंडी सचिव और कलेक्टर कार्यालय, मंडी कार्यालय के अमले ने कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में श्रमदान कर साफ-सफाई की।

यह भी पढ़िए :- Harda News: मतदान केंद्र पर सदस्यता अभियान चलाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को कार्यकर्ताओं ने जयंती पर दी श्रद्धांजलि

कलेक्टर अजय देव शर्मा ने कहा कि दैनिक जीवन में सफाई व स्वच्छता को अपनाकर घरों के समान ही हमें अपने आसपास व कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई रखकर नैतिक कर्तव्य निभाना चाहिए। उन्होनंे कहा कि जन जागरूकता से ही हमारा जिला स्वच्छ व सुंदर बन सकता है। स्वच्छता गतिविधियों के साथ ही कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में विशेष सफाई करने के भी निर्देश जारी किए।

About Author

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment