Pandhurna News/गुड्डू कावले पांढुरना : जवाहर वार्ड नपा पार्षद दुर्गेश उईके ने एक योजना का अपने वार्ड में बुधवार की सुबह घर के आसपास साफ सफाई योजना का वार्ड वासियों की प्रमुख उपस्थिति में शुभारंभ किया है। हालाकि वार्ड पार्षद दुर्गेश बताते है कि वार्ड वासियों को जागरूक बनाने घर के आसपास साफ सफाई योजना शहर वासियों और प्रशासनिक लोगो के लिए एक नई पहल हो सकती है परन्तु वार्ड में वार्ड वासियों को जागरूक बनाने एक कारगर योजना होगी हालाकि आपको बताने में और समझने में थोड़ा अटपटा सा जरूर लग रहा होगा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार स्वच्छता सर्वेक्षण के माध्यम से शहर वार्डो और गली कुचियो में साफ सफाई के लिए करोड़ों की राशि खर्च कर रही है। अधिकारियो को पुरस्कृत करने में पीछे नहीं है।
परन्तु जनप्रतिनिधि की महंत और अधिकारी पुरस्कृत होते है। और एक रेंक के लिए लाखो खर्च होना और वार्ड वासी बोलो या शहरवासी कहीं ना कही
जागरूकता की कमी तो देखी जा सकती है।परन्तु अब यह योजना शहर में अन्य वार्ड के लिये कारगर साबित हो सकती है। इस योजना और पार्षद दुर्गेश उईके की शहर में बड़ी सराहना हो रही है।वार्ड वासी बताते है कि पार्षद दुर्गेश हम लोगो के बीच सदा बने रहते है।वार्ड के विभिन्न कार्यों में निरंतर लगे रहते है।
यह भी पढ़िए :- Pandhurna News: आबकारी अधिकारी ने कंपोजिट मदिरा दुकानों का किया औचक निरीक्षण दिए उचित दिशा निर्देश
पार्षद दुर्गेश उईके ने जवाहर वार्ड वासियों से की अपील
स्वच्छ भारत – स्वच्छ पांढुर्णा – स्वच्छता अभियान घर के आसपास साफ सफाई योजना का शुभारंभ के दौरान पार्षद दुर्गेश ने वार्ड वासियों से सहयोग की अपील की है। 5 डिसेबर 2024 दिन गुरुवार को प्रात: 9.30 बजे, रामनगर जवाहर वार्ड गली नंबर 5 श्री हनुमान मंदिर प्रांगण से प्रारंभ किया जाना है,आप सभी सादर आमंत्रित हैं,आदरणीय साथियों आपके घर के आसपास साफ सफाई करने के लिए स्वयं पार्षद और सफाई मित्र आवेंगे,लेकिन घर के सदस्यों को भी सहयोग करना होंगा,पार्षद और सफाई मित्र के साथ आपको भी साफ सफाई करने में सहयोग करेगे।