Advertisment

Priyanka Gandhi:रायबरेली से नहीं यहां से लड़ सकती है प्रियंका, जानें कांग्रेस ने किया बड़ा दावा

सूत्रों की माने तो प्रियंका गांधी को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि वो रायबरेली से नहीं बल्कि दमन दीव से चुनाव लड़ सकती है ∣ प्रियंका गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में किस सीट से चुनाव में लड़ सकती है ∣ इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष केतन पटेल ने दावा किया है कि वो रायबरेली से न लड़कर दमन ओर दीव की सीट से चुनाव लड़ सकती है ∣

New Update
प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पटेल ने किया है दावे का समर्थन

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष केतन पटेल ने दावा किया है कि प्रियंका गांधी रायबरेली से न लड़ केंद्र शासित चुनाव से लड़ सकती है ∣ जिसको लेकर कांग्रेस आकड़े जुटा रही है ∣ अगर ऐसा होता है तो वो इस फैसले का समर्थन करते है ∣

ये भी पढ़े :- शुरू कीजिये कम लागत में बिजनेस, और इन बिजनेस से होगी छप्पर फाड़ कमाई ,जानिए इन बिजनेस के बारे में

पिछले प्रदर्शन को देख इस बार सीटें देना है

Advertisment

पटेल ने कहा कि लोकसभा चचा में मजबूत पकड़ बनाएं रखने के लिए पार्टी के बीच मंथन‌ चल रहा है ∣ जहां जमीनी स्तर की हकीकत, वोटरों की पसंद और पिछले चुनाव को देखकर कौन कह से लड़ेगा इस बात का निश्चय होगा। 

ये भी पढ़े :-आजाद अतिथि शिक्षक संघ का एकदिवसीय ध्यान आकर्षण आंदोलन भोपाल के नीलम पार्क में

सोनिया गांधी ने न चुनाव  लड़ने की कर दी है घोषणा

Advertisment

बता दे कि इसे पहले सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की है ∣ ऐसे में रायबरेली सीट को लेकर चर्चा चल रही है । 

भाजपा जारी कर चुकी है अपने पहली सूची

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है ∣ जिसमें 195 सदस्यों को प्रत्याशियों के रूप में चुन लिया गया है ∣ हालांकि पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव न लड़ने की घोषणा की है ∣ वहीं पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं ∣

मध्यप्रदेश पहुंच चुके हैं राहुल गांधी

वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब मध्यप्रदेश पहुंच गयी है ∣ दूसरी ओर कांग्रेस अपने घोषणापत्र पर काम कर रही है ∣ ऐसी सम्भावना जताई जा रही है ∣ कि कांग्रेस जल्द ही अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है ∣ वहीं उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस उत्तर प्रदेश से एक साथ चुनाव लडने की घोषणा कर चुकी है ∣ दोनों के बीच सीट साझा को लेकर अंतिम सहमति बन गयी है ∣

Advertisment
Latest Stories