रीवा कलेक्ट्रेट परिसर में मनाया गया प्रदेश का स्थापना दिवस

-
Published on -

रीवा/संवादाता मनोज सिंह बघेल: रीवा में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने ध्वजारोहण किया। समारोह में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान और मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती पाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्राकृतिक संसाधन भरपूर हैं। मध्यप्रदेश देश का ह्मदय प्रदेश है। प्रदेश में अधोसंरचना के विकास के कार्य लगातार किए जा रहे हैं। नवीन निर्माण कार्यों से आमजनता की सुविधाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। युवाओं को अच्छी और परिणाम मूलक शिक्षा देने के साथ कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण के भी अवसर दिए जा रहे हैं। प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए हर व्यक्ति का सहयोग आवश्यक है।

यह भी पढ़े- भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस कार्यालय हरदा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ सौंपा हुआ कार्य करके प्रदेश के विकास में योगदान दें। आमजनता तेजी से विकसित हो रहे प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमें अच्छे संस्कार देकर विवेकवान बनाती है। विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करके शिक्षा प्राप्त करें। कलेक्टर ने जिलेवासियों को दीपावली तथा प्रदेश के स्थापना दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि सभी अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नशे से दूर रहे। नशा तन, मन और धन तीनों का विनाश करता है। हर व्यक्ति अपने संसाधनों और समय का उचित प्रबंध करके अपने जीवन को बेहतर बनाए। समारोह में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आरएस धुर्वे, सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग ओएन पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय तथा अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे। समारोह में उत्कृष्ट विद्यालय तथा सीएम राइज स्कूल की छात्राओं ने मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Other Latest News

Leave a Comment