Hindi

घर के गमले और गार्डन में लगाए ये पौधा चमकेगा इंद्रधनुष जैसा,पडोसी पूछेंगे कहा से लाया हमें भी बता दो जाने नाम

आजकल घर में लोग सजावट के लिए अलग-अलग तौर तरीके अपनाते है. जिसमे प्लास्टिक और अन्य तरह के फूलो और पौधो का उपयोग किया जाता है. लेकिन आपको पता होगा की कुछ ऐसे भी पौधे हमारते यहाँ मौजूद है जो की घर की खूबसूरती में चार चाँद लगा सकते है. घर के क्यारी या गार्डन में खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन्हे लगाया जाता है. इसी लिस्ट में शामिल है ऐसा पौधा जो आपके गार्डन को खिला देगा इसका नाम है : कोलियस मिक्स इसे लोग घर पर गमले में लगाते है.

यह भी पढ़िए :- फैमिली के लिये बेस्ट कार बनी Maruti Ertiga 7 सीटर, कम कीमत में मिलेंगे लक्ज़री फीचर्स

इस पौधे की खूबसूरत पत्तियां बहुत ही आकर्षक लगती है. जो की हरा, गुलाबी, नारंगी, लाल, बैंगनी, पीला, भूरा, क्रीम या सफेद, कांस्य या तांबे, सफेद कलर की होती है. और इस पौधे में सफेद, बैंगनी रंग के फूल आते है. इसकी ऊंचाई और चौड़ाई लगभग 50 सेमी से 100 सेमी होती है.

यह भी पढ़िए :- चेहरे की खूबसूरती और चमकती स्किन का अनोखा राज ये पौधा खरीदने के लिए मचती है भगदड़, कमाई भी बम जाने नाम

घर की गलियों में. पार्किंग के सड़क के मध्य, और घर के गमलो में आप इस पौधे को लगा सकते है. यह आसानी से आपके क्षेत्र में आपको मिल जायेगा। ऐसे ही गार्डन में लगाने वाले खूबसूरत पौधो की जानकारी आप तक लेकर आएंगे। तमाम गार्डनिंग और खेती की खबरों के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Also Read :-

कम लागत में लाखो की कमाई का बेहतर विकल्प ये फल, खेती कर किसान बन गए धन्ना सेठ जाने नाम

बीमारी का काम भारी और खेती में करना है तगड़ी कमाई तो आज से ही शुरू करे इस बिना बीज के फल की खेती

कैविटी को रोकने और मसूड़ों को मजबूत बनाना है तो प्लास्टिक का ब्रश छोडो और अपनाओ ये प्राकृतिक टूथब्रश

मांस-मछली से 100 गुना ताकतवर इस बीज के अद्भुत फायदे जानकर आप दंग रह जाएंगे

OMG सिर्फ 10 दिन के लिए मिलती है ये जादुई सब्जी, स्वाद ऐसा कि भूल जाओगे चिकन-मटन,रेसिपी के साथ


Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *