Advertisment

Mahua Moitra: महुआ लगा एक और बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की उनकी याचिका

अपने बेबाक अंदाज से लोग का दिल जीत लेने वाली महुआ मोइत्रा की परेशानी कम होती हुई नजर नहीं आ रही है । जहां उन्होंने कोर्ट से बड़ा झटका लगा है ∣

author-image
By Pooja Sen
m

Mahua Moitra: Mahua gets another big blow, High Court rejects his petition

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

वकील ने जताई खुशी

Advertisment

वहीं दूसरी ओर कोर्ट के द्वारा महुआ मोइत्रा की याचिका खारिज होने पर निशिकांत दुबे के वकील ने खुशी जताते कोर्ट का आभार जताया है ∣ वकील ने कहा है कि मेरे और निशिकांत के खिलाफ दायर याचिका खारिज होने से हम खुश है ∣ लोगों हमें सच बोलने से रोकना चाहते थे। 

ये भी पढ़े :-  MP News Live Update - MP में भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, CM यादव आज जायेंगे अयोध्या

दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Advertisment

बता दे कि टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को कोर्ट ने एक बार फिर बड़ा झटका दिया है ∣ जहां अदालत ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया है ∣ जिसमें महुआ पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप पर रोक लगाने की कोशिश की गयी थी। 

ये भी पढ़े :-Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई उदयनिधि की क्लास, कहा मंत्री को अपनी सीमाएं पता होनी चाहिए

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लगाया था आरोप

Advertisment

बता दे कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई ने उन पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था। जो महुआ के खिलाफ साम्रगी बनाने, पोस्ट करने, पब्लिश करने, अपलोड करने का काम कर रहे थे। महुआ पर ये आरोप लगा रहे थे कि उन्होंने संसद से सवाल पूछने पर बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली थी। 

हम महुआ के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे

सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि कुछ लोगों का ये प्रयास रहा है कि वो‌ हमें सच बोलने से रोक सकते हैं ∣ ताकि हम उनकी भ्रष्ट गतिविधियों के बारे में कुछ न कहे। लेकिन हम महुआ के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे। लेकिन इस सब के पीछे जिसका हाथ है वो ओडिशा का एक व्यक्ति हैं ∣ मगर में आज बहुत खुश हूं क्योंकि आज हमारे पक्ष में फैसला आया है ∣ हालांकि अभी भी ये मामला अदालत में लंबित है। 

महुआ ने इसके खिलाफ की थी याचिका

बता दे कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ विदेश मुद्रा प्रबंधन अधिनियम फेमा के खिलाफ जांच जारी है ∣ वही ED से गोपनीय जानकारी मीडिया तक पहुंचने को लेकर महुआ ने याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है ∣

मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा था कि मोइत्रा संसद की एक पूर्व निर्वाचित सदस्य है ओर इसके चलते लोग को उनके बारे में जानने का पूरा अधिकार है ∣ 

वहीं महुआ ने रिश्वत से सम्बन्धित मामले की गोपनीय, संवेदनशील, असत्यापित/ अपुष्ट सूचना प्रिंट/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में लीक रोकने के लिए महुआ ने याचिका दायर की थी। कोर्ट ने अपने आदेश में ये साफ किया है कि कोर्ट तब ही मीडिया को जानकारी साझा करने से रोक सकती है ∣ जब इसका कोई बुरा प्रभाव पड़ा।

#politicians #High Court rejects his petition #Mahua Moitra
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe