Advertisment

UP News : मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा सम्पन्न

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
UP News : मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा सम्पन्न

UP News/संवाददाता सलमान युसूफ मुरादाबाद :- बुधवार 28 फरवरी, को दोपहर दो बजे करीब मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, अमृत सरोबर, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, जल जीवन मिशन, पंचायतीराज, स्वास्थ्य, पर्यटन, सामाजिक वनीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प, पशुधन, सेतु निर्माण, श्रम, स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, नियमित टीकाकरण, पोषण मिशन आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को नम्बर-1 रैंक में बनें रहने के निर्देश दिए।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- UP News: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी, एस.पी.वी.बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक कमिश्नरी सभागार में आहूत

मण्डलायुक्त ने उप निदेशक पशुपालन को निर्देशित किया कि मण्डल के प्रत्येक परिवार के पशुओं की गणना की जाये। बिना बताये कोई भी पशु न छोडे़गा तो पैनाल्टी पडे़गी, इस संबंध में पंचायत राज विभाग को भी सक्रिय सहयोग देने के निर्देश दिये। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी 15 दिवस के भीतर मण्डल के प्रत्येक जनपद में कम से कम 50 हेक्टेयर भूमि पर नेपियर घास लगवाए जाने की कार्यवाही प्रत्येक दशा में कराकर अवगत कराएँ।

अपर निदेशक, पशुपालन व उप-निदेशक पंचायत को निर्देशित किया गया कि मण्डल के प्रत्येक जनपद में पशुओं की जनगणना ( गोवंशीय व महीषवंशीय की अलग-अलग व कितने बछड़े/बछिया व गर्भवती पशु हैं) 15 मार्च तक कराकर अवगत कराएँ। अधीक्षण अभियन्ता जल निगम, ग्रामीण को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत खराब सड़कों की मरम्मत न कराए जाने वाली एजेन्सियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर अवगत कराएँ। बिना अनुमति के सभा में अनुपस्थित रहने पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) बिजनौर, खनन अधिकारी बिजनौर/ अमरोहा का जबाव तलब किए जाने के निर्देश दिए गए।

Advertisment

मण्डलायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्र्तगत ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन डालने हेतु खोदी गयी सड़क की मरम्मत नहीं की गयी तो एफ0आई0आर0 दर्ज होगी। अतः इसको सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होंने सभी सी.डी.ओ. को सड़कों की रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये और उपनिदेशक पंचायत से कहा कि ग्राम पंचायतों में सड़क खोदकर ठीक न करने वाले लापरवाहों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायें। जिन ग्राम पंचायतों मे पाइप लाइन डालने का कार्य पूर्ण हो गया है उपनिदेशक पंचायत उनकी सूची उपलब्ध करायें। मण्डलायुक्त सभी मुख्य विकास अधिकारियों को विकास कार्यो की नियमित मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। ई-कवच एप्प पर सी.एम.ओ. द्वारा मानीटरिंग न किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने कहा कि कुपोषण पर कार्य किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी एक-एक ब्लाक मे मछली पालने हेतु मछली पालन एवं हेचरी हेतु स्थान चिन्हित करें तथा तालाबों को डेवलप करें।

सेतु निर्माण निगम में रामपुर ई कैटेगरी सड़क अनुरक्षण में मुरादाबाद बी कैटेगरी में, कौशल विकास में बिजनौर बी कैटेगरी, कन्या विवाह सहायता योजना एवं सामूहिक विवाह योजना में सम्भल बी कैटेगरी में होने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बेहतर प्रयास कर रैकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिये। भवन निर्माण में सम्भल व रामपुर ई कैटेगरी, डिलीवरी सर्बिस में मुरादाबाद 56.83 प्रतिशत, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बिजनौर की 33.11 प्रतिशत, दुग्ध मूल्य भुगतान में अमरोहा सी कैटेगरी, 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत में सम्भल बी कैटेगरी, 5वां राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत सम्भल ई कैटेगरी, फेज-2 व्यक्तिगत शौचालय में रामपुर सी कैटेगरी, तथा स्वच्छ भारत मिशन में मुरादाबाद एवं सम्भल डी कैटेगरी में होने पर मण्डलायुक्त ने कार्य प्रगति में सुधार लाकर ए कैटेगरी में बने रहने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़िए :- UP News : बच्चों की अच्छी परवरिश के साथ तालीम जरूरी शांतिप्रिय बनो : मौलाना मदनी

मण्डलायुक्त ने नियमित टीकाकरण पोषण तथा एनीमिया मुक्त भारत की समीक्षा करते हुए ठीक प्रकार से कार्य कर प्रथम स्थान पर बनें रहने के निर्देश दिये हैं। नियमित टीकाकरण में सबसे कम सेशन मुरादाबाद में कराए जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी मुरादाबाद को ठीक प्रकार से कार्य कर सेशन में वृद्धि करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी अमरोहा राजेश त्यागी, अपर आयुक्त प्रशासन प्रथम बृजेश कुमार, डिप्टी कमिश्नर गजेन्द्र प्रताप सिंह सभी जनपदों में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, ए0डी0 हेल्थ, एवं संबंधित विभागों के उच्च स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Advertisment
Latest Stories