भोपाल की VIP रोड पर युवक ने नगर निगम के गमले में किया पेशाब, वीडियो वायरल

-
Published on -

Bhopal News- भोपाल की VIP रोड से एक युवक का नगर निगम के गमले में पेशाब करते हुए वीडियो सामने आया है। 27 सेकंड के इस वीडियो में युवक फुटपाथ के किनारे गमले के पास पेशाब करता नजर आ रहा है राहगीरों ने इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब इसी वीडियो के आधार पर कोहेफिजा पुलिस युवक की तलाश कर रही है। 23 दिनों में VIP रोड पर पेशाब करने की यह दूसरी घटना है।

यह भी पढ़े- कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के दौरान 800 मीटर दौड़ में तीन अभ्यर्थी बेहोश, अस्पताल में भर्ती

वीडियो में बाइक भी दिखी

वीडियो में एक बाइक भी खड़ी नजर आ रही है, जिसका नंबर छत्तीसगढ़ का है (CG 12 AL 8896)। कोहेफिजा थाना प्रभारी ब्रिजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब का है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना शनिवार देर रात की हो सकती है।

यह भी पढ़े- करवा चौथ का पर्व, सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा निर्जला व्रत

पहले भी लगा था जुर्माना

23 दिन पहले भी VIP रोड पर बड़े तालाब में एक युवक द्वारा पेशाब करने का वीडियो सामने आया था। नगर निगम की टीम ने कार नंबर के जरिए उस युवक को ट्रेस किया था और उस पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Other Latest News

Leave a Comment