KTM की डिमांड कम कर देगा Yamaha MT-15 V3 बाइक, सॉलिड इंजन और धांसू फीचर्स के साथ देखे कीमत

By Sachin

KTM की डिमांड कम कर देगा Yamaha MT-15 V3 बाइक, सॉलिड इंजन और धांसू फीचर्स के साथ देखे कीमत

KTM की डिमांड कम कर देगा Yamaha MT-15 V3 बाइक, सॉलिड इंजन और धांसू फीचर्स के साथ देखे कीमत। Yamaha की इस आने बाली बाइक में 155 सीसी का इंजन और 55 km का माइलेज मिल जाता है। साथ में हमे yamaha mt 15 में आधुनिक टेक्नोलोजी बाली फीचर भी मिल जाते है। लॉन्च हुई Yamaha की अपडेटेड वर्जन न्यू 2024 मॉडल स्पोर्टी लुक Bike, मिलेगा लेटेस्ट फिचर्स के साथ धांसू माइलेज।

यह भी पढ़े- बजनदारो के दिलो पर राज करने आ रही Rajdoot बाइक का न्यू एडिशन, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स

Yamaha Mt-15 V3 बाइक के धांसू फीचर्स

Yamaha की इस 2024 न्यू मॉडल टू व्हीलर बाइक में आपको मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, इंजन किल स्विच आदि देखने के लिए lcd डिस्प्ले जैसे अन्य फीचर प्रदान किए जाते हैं, इसके साथ आपको एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और रेडियल टायर इत्यादि जैसे कई फीचर प्रदान किए जाते हैं। इस बाइक के अगले एवं पिछले पहियों में डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम सुरक्षा को को मजबूत करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

image 17
KTM की डिमांड कम कर देगा Yamaha MT-15 V3 बाइक, सॉलिड इंजन और धांसू फीचर्स के साथ देखे कीमत 1

Yamaha Mt-15 V3 बाइक डाइमेंशन

यदि हम डाइमेंशन की बात करें तो यामाहा की इस 2024 न्यू मॉडल बाइक की कुल लंबाई 2015 mm, चौड़ाई 800 mm, ऊंचाई 1070 mm, सैंडल हाइट 810 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm और व्हीलबेस 1325 mm प्रदान किया जाता है। इस फोर व्हीलर गाड़ी का कुल वजन 141 किलोग्राम है।

यह भी पढ़े- KTM की भिंगरी बना देगा Bajaj Pulsar का धाकड़ वेरिएंट दमदार इंजन और ब्रांडेड फीचर्स के साथ देखे कीमत

Yamaha MT-15 V3 बाइक की अनुमानित कीमत

यामाहा कंपनी द्वारा पेश की गई इस 2024 न्यू मॉडल यामाहा एमटी 15 बाइक के कीमत की बात करें तो वर्तमान भारतीय बाजार में इसके अलग-अलग वेरिएंट एवं कलर के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है।हालांकि यदि आप इस बाइक को खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं , इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,69,500 रुपए से शुरू हो जाती है और वही ऑन रोड कीमत की बात करें तो आपको यह शानदार  बाइक लगभग 2,00,000 रुपए तक पड़ सकती है।

image 18
KTM की डिमांड कम कर देगा Yamaha MT-15 V3 बाइक, सॉलिड इंजन और धांसू फीचर्स के साथ देखे कीमत 2

Yamaha Mt- V3 बाइक का सॉलिड इंजन

दोस्तो यदि आप इस बाईक को रेसिंग और स्टाइलिश के लिए खरीदना चाहते है तो यह बेस्ट बाइक है। Yamaha की इस न्यू 2024 मॉडल बाइक में आपको 155 सीसी का एक सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्ड चार स्ट्रोक bs 7 जोड़ा गया जो कि 18.4 bhp की पावर जनरेट करता है तथा 14.01 Nm मैक्स टॉर्क 7500 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में आपको केवल सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन दिया जाता है। इस न्यू मॉडल बाइक में आपको 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा बाइक ने हमे 55 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है।

Read More:

Leave a Comment