MPBSE यानी मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने उन बच्चों के लिए राहत की खबर दी है जो इस साल 10वीं या 12वीं बोर्ड एग्ज़ाम में फेल हो गए हैं या किसी वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। अब उन्हें एक और मौका मिलेगा।
यह भी पढ़िए :- 300 साल पुरानी बावड़ी फिर से बनी शान CM यादव करेंगे लोकार्पण
जून-जुलाई में होगा दूसरा मौका
बोर्ड ने सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा का आयोजन जून से जुलाई 2025 के बीच करने का ऐलान किया है। इसमें लाखों छात्र दोबारा एग्जाम दे सकेंगे और अपने साल को बर्बाद होने से बचा सकेंगे।
कितने छात्र होंगे शामिल?
इस साल लगभग 3,44,498 छात्र ऐसे हैं जो या तो फेल हुए हैं या परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके। बोर्ड ने इनके लिए अलग से परीक्षा की तारीख़ें और जानकारी जारी कर दी है।
10वीं वालों के लिए खास सूचना
जो छात्र 10वीं में फेल हुए हैं, उनके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जून से 26 जून 2025 के बीच होगी। फार्म भरने की आख़िरी तारीख़ 21 मई 2025 रखी गई है। एक विषय का शुल्क ₹500 है।
12वीं के छात्रों का टाइमटेबल
12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक चलेगी। इसका भी फ़ीस ₹500 प्रति विषय तय किया गया है। सब्जेक्ट वाइज टाइमटेबल जल्द ही बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर जारी होगा।
यह भी पढ़िए :- शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान बॉर्डर के किसानो को मिलेगी राहत
ध्यान रखने वाली बातें
बच्चों को सलाह दी जाती है कि समय रहते फॉर्म भर दें और अच्छे से तैयारी करें। यह एक सुनहरा मौका है अपनी कक्षा पास करने का, इसे गंवाएं नहीं।