Sunday, August 24, 2025

जनवरी से शुरू होगा Indore-Khandwa Highway पर पहला टोल प्लाजा इस कारण ज्यादा लगेगा टैक्स

Indore-Khandwa Highway पर पहला टोल जनवरी से शुरू इंदौर-खंडवा हाईवे पर पहला टोल प्लाज़ा जनवरी से चालू होगा। ये प्लाज़ा तेजाजी नगर बायपास से करीब 33 किमी दूर पडलई गांव (बलवाड़ा के पास) पर बनेगा।

यह भी पढ़िए :- 10वीं या 12वीं बोर्ड में फेल या अनुपस्थित छात्रों के लिए बड़ी राहत इस महीने में मिलेगा दूसरा मौका

33 की जगह 46 किमी का टोल क्यों

हालांकि दूरी 33 किमी है, लेकिन ड्राइवरों से टोल 46 किमी का वसूला जाएगा। वजह है इस रूट पर आने वाली तीन टनल – तलई (300 मी.), भेरूघाट (500 मी.) और चोरल (300 मी.)। इनकी कुल लंबाई 1300 मीटर है और नियमों के मुताबिक, टनल की लंबाई पर 10 गुना टोल लगता है।

रेट्स अक्टूबर में तय हों

अभी टोल रेट्स फिक्स नहीं हुए हैं। अक्टूबर से वाहनों का ट्रैफिक देखा जाएगा और उसी आधार पर रेट्स तय होंगे। कार, ट्रक, कंटेनर, बस सभी के लिए अलग-अलग दरें होंगी।

दिसंबर से भारी वाहन भी चलेंगे

हाईवे पर दिसंबर से भारी वाहन भी चलना शुरू कर देंगे। पूरा प्रोजेक्ट पहले जनवरी 2025 तक पूरा होना था, लेकिन अब डेडलाइन बढ़ाकर फरवरी 2026 कर दी गई है। तीनों टनल का 35-40% काम बाकी है।

दो टोल होंगे इंदौर से खंडवा तक

इंदौर से खंडवा तक हाईवे पर दो या तीन टोल होंगे। पहला बलवाड़ा के पास और दूसरा धनगांव में बनेगा। हर 50-55 किमी पर एक टोल प्लाजा होगा।

यह भी पढ़िए :- 300 साल पुरानी बावड़ी फिर से बनी शान CM यादव करेंगे लोकार्पण

टोल वसूली का जिम्मा NHAI का

अब टोल वसूली एजेंसी नहीं, बल्कि खुद NHAI करेगी। जो भी पैसा आएगा, उसका एक हिस्सा निर्माण कंपनी को मिलेगा क्योंकि उन्होंने 60% खर्च किया है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img