Saturday, August 23, 2025

PM KISAN : पीएम किसान की 20वी किश्त को लेकर बड़ा एलान, इस दिन खाते में आएगा पैसा देखे शर्ते

PM KISAN : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के अंतर्गत किसानों को हर वर्ष ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसे तीन समान किश्तों में वितरित किया जाता है। वर्ष 2025 की दूसरी किस्त यानी 20वीं किस्त जून-जुलाई माह में कभी भी किसानों के खातों में भेजी जा सकती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किन शर्तों को पूरा करके आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही KYC से लेकर स्टेटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाएंगे।

यह भी पढ़िए :- IAS Transfer : MP में बदलेगा बड़े IAS अधिकारियो का कार्यक्षेत्र, तैयारियां हुई तेज इन विंभागो में होंगे बदलाव

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि शर्तें PM KISAN

इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को दिया जाता है जो भारत के निवासी हों और जिनके नाम पर कृषि योग्य भूमि हो, जिसकी जानकारी राजस्व विभाग के भूमि अभिलेखों में दर्ज हो। इसके अलावा किसान का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए और उसकी KYC पूरी होनी चाहिए। यदि कोई किसान आयकरदाता है, पेंशन लेता है या किसी सरकारी या निजी नौकरी में कार्यरत है, तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।

जिन किसानों की KYC पूरी नहीं है, उन्हें अगली किस्त प्राप्त करने से पहले यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सरकार ने यह व्यवस्था इसलिए की है ताकि फर्जीवाड़े को रोका जा सके और सही लाभार्थियों तक सहायता पहुंचे।

कैसे करें KYC और आधार-बैंक लिंकिंग? PM KISAN

अगर आपने अब तक KYC नहीं की है, तो आप आसानी से ऑनलाइन जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा और e-KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। OTP डालते ही आपकी KYC पूरी हो जाएगी।

यदि आपका आधार कार्ड अभी तक बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो आपको अपनी बैंक शाखा में जाकर यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आधार लिंक होने के बाद ही अगली किस्त आपके खाते में आ सकेगी।

यह भी पढ़िए :- जनवरी से शुरू होगा Indore-Khandwa Highway पर पहला टोल प्लाजा इस कारण ज्यादा लगेगा टैक्स

स्टेटस चेक कैसे करें? PM KISAN

आप यह जान सकते हैं कि आपकी किस्त आ रही है या नहीं। इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर “Farmers Corner” सेक्शन में “Beneficiary Status” विकल्प मिलेगा। यहां आप अपने आधार नंबर या पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से स्टेटस चेक कर सकते हैं।स्टेटस में यह जानकारी मिलेगी कि आपकी पिछली किस्तें आई हैं या नहीं, अगली किस्त कब आ सकती है और कहीं कोई गलती तो नहीं हो रही है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img