Tuesday, October 28, 2025

भोपाल से पटना और लखनऊ के लिए चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

भोपाल से पटना और लखनऊ के लिए चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगा जबरदस्त फायदा मध्यप्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजधानी भोपाल से पटना और लखनऊ के लिए जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। इस ट्रेन के शुरू होने से अब यात्रियों को लंबे सफर में समय की बर्बादी नहीं झेलनी पड़ेगी और उनका सफर तेज़, आसान और आरामदायक हो जाएगा।

Also Read :-MP में बना HRMS, अब नहीं होगी भर्ती में धांधली,नौकरी वही पाएगा जिसने पूरा किया होगा यह काम

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होगी शुरुआत

भोपाल के प्रमुख रेलवे स्टेशन रानी कमलापति से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है। वर्तमान में भोपाल से पटना की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है, जिसे सामान्य ट्रेनें तय करने में लगभग 18 घंटे का समय लेती हैं। वहीं भोपाल से लखनऊ की दूरी लगभग 584 किलोमीटर है, जिसे तय करने में 10 घंटे लगते हैं। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से यह समय काफी कम हो जाएगा और यात्री कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।

सुविधाओं से भरपूर होगी यह ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास जैसी आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। इससे सफर न सिर्फ आरामदायक बल्कि सुरक्षित भी होगा। रेलवे विभाग की ओर से भोपाल और पटना डिविजनों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही रेलवे बोर्ड इस ट्रेन की समयसारणी, स्टॉपेज और अन्य जानकारियों की आधिकारिक घोषणा करेगा, जिसके बाद टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img