Thursday, September 11, 2025

दिल्ली सरकार की नई पहल बुजुर्गों को मिलेगा, 10 लाख तक का मुफ्त इलाज

दिल्ली सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में आयुष्मान वय वंदना योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के दिल्लीवासियों को हर साल 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसमें 5 लाख रुपये की सालाना स्वास्थ्य सहायता और 5 लाख रुपये का बीमा कवर शामिल है, जिससे कुल इलाज की सीमा 10 लाख रुपये तक हो जाती है। इस योजना का उद्देश्य हर वर्ग के बुजुर्गों को समान स्वास्थ्य सुविधा देना है।

Also Read :-BU Bhopal Exam : BPEd और MPEd की परीक्षा तिथि और टाइम में हुआ बदलाव यहाँ देखे पूरा शेडूअल

रजिस्ट्रेशन शुरू 100 से ज्यादा अस्पताल जुड़े

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने योजना को ट्रिपल इंजन मॉडल का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह कदम दिल्ली के हर नागरिक के स्वास्थ्य की रक्षा करेगा, चाहे वह अमीर हो या गरीब। योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिलहाल 100 से अधिक अस्पतालों को इसमें शामिल किया गया है और 30,000 से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इलाज की सुविधा कैशलेस होगी जिससे मरीजों को खर्च की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

कैंसर सर्जरी और आईसीयू सहित 961 बीमारियों का इलाज

स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत केमोथेरेपी, आईसीयू, सर्जरी सहित 961 बीमारियों का मुफ्त इलाज होगा। हर बुजुर्ग को एक विशेष स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा जिसमें उनकी स्वास्थ्य जांच, आपातकालीन सेवाओं और मेडिकल रिकॉर्ड की पूरी जानकारी रहेगी। यह योजना पोर्टेबल भी है यानी अगर दिल्ली निवासी बाहर भी हों, तो भी इसका लाभ ले सकते हैं।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img