Saturday, January 31, 2026

BU Bhopal Exam : BPEd और MPEd की परीक्षा तिथि और टाइम में हुआ बदलाव यहाँ देखे पूरा शेडूअल

BU Bhopal Exam : बैरसिया रोड स्थित बार्कतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत BPEd और MPEd प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर एक बार फिर संशोधित अधिसूचना जारी की है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा के समय और परीक्षा केंद्रों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिस क्रमांक 164 और 165 के माध्यम से दी गई है।

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा टला, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की कार से टकराई तेज रफ्तार गाड़ी, खुद जाकर संभाली स्थिति

अब दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक 165 परीक्षा/2025, दिनांक 05.06.2025 के अनुसार विश्वविद्यालय ने पूर्व में जारी अधिसूचना क्रमांक 154 (दिनांक 04.06.2025) तथा क्रमांक 149,150,151 (दिनांक 03.06.2025) में संशोधन करते हुए परीक्षा समय बदल दिया है। अब BPEd व MPEd की प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर 1.00 बजे से 4.00 बजे तक के बजाय दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

हालांकि परीक्षा की तारीख और प्रश्न पत्र वही रहेंगे जो पूर्व में जारी टाइम टेबल में उल्लेखित हैं।

UTD के कॉलेजों के परीक्षा केंद्रों में भी बदलाव

इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा अधिसूचना क्रमांक 164 परीक्षा/2025 दिनांक 05.06.2025 के तहत परीक्षा केंद्रों में आंशिक संशोधन किया गया है। यह बदलाव विशेष रूप से विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग (UTD) के लिए लागू है, जहां BPEd और MPEd प्रथम व तृतीय सेमेस्टर (नियमित/ATKT) की जून 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षाएं होंगी।

नए परीक्षा केंद्रों की जानकारी

भोपाल स्थित इंदिरा प्रियदर्शिनी महाविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, लक्ष्मीपति महाविद्यालय, कमलनाथ महाविद्यालय, विक्टोरिया महाविद्यालय और VNS कॉलेज – इन सभी 6 महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र अब “राजीव गांधी कॉलेज, भोपाल-21” कर दिया गया है।

वहीं “राजीव गांधी कॉलेज” का नया परीक्षा केंद्र अब “गांधी पी.आर. कॉलेज, डेनिश नगर, नरसिंहपुरम, भोपाल-41” होगा।

मेजर ध्यानचंद शारीरिक शिक्षा विभाग (UTD) का परीक्षा केंद्र पहले जैसा ही रहेगा।

इसके अलावा “NES कॉलेज, होशंगाबाद-148” के लिए नया परीक्षा केंद्र “शासकीय नर्मदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नरसिंहपुरम-146” होगा।

छात्रों से अनुरोध है कि वे नई सूचना के अनुसार अपने परीक्षा समय और केंद्र की जानकारी सुनिश्चित करें और उसी के अनुसार तैयारी करें।

यह भी पढ़िए :- REPO Rate : आम आदमी की बल्ले बल्ले! EMI का घटेगा बोझ लोन होंगे सस्ते RBI ने कम किया रेपो रेट

महत्वपूर्ण निर्देश:

  • नया समय: दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक
  • परीक्षा तिथियां और प्रश्न पत्र यथावत
  • परीक्षा केंद्रों में आंशिक बदलाव लागू

Hot this week

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img