Saturday, January 31, 2026

Bhopal News : 6 थानों के प्रभारी बदले, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कार्रवाई

Bhopal News राजधानी भोपाल में मंगलवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर छह थानों के प्रभारियों का तबादला किया गया है। डीसीपी मुख्यालय श्रद्धा तिवारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, क्राइम ब्रांच में तैनात कार्यवाहक निरीक्षक अनुराग लाल को अशोका गार्डन थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, कार्यवाहक निरीक्षक शिल्पा कौरव को बजरिया थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Also Read :-Bhopal News : 90 डिग्री ओवरब्रिज बना चर्चा का केंद्र, अब होगा दोबारा डिज़ाइन

इसी क्रम में चुना भट्टी थाने की प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कौर सिंधु को क्राइम ब्रांच भेजा गया है, जबकि ट्रैफिक विभाग में पदस्थ निरीक्षक धर्मेंद्र मौर्य को चुना भट्टी का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मिसरोद थाने के प्रभारी मनीषराज सिंह भदौरिया को संरक्षित केंद्र भेजा गया है, और वहां तैनात निरीक्षक संदीप पवार को मिसरोद थाने की कमान दी गई है।

पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में सख्त निर्देश जारी किए थे कि जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की आपराधिक जांच, प्रकरण या विभागीय जांच लंबित है खासकर भ्रष्टाचार, अनैतिक आचरण, मारपीट या अवैध हिरासत जैसे गंभीर मामलों में उन्हें थानों, क्राइम ब्रांच या वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयों में पदस्थ नहीं किया जाएगा। इसी नीति के तहत राजधानी में करीब आधा दर्जन थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। यह कदम पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता और जनता के विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Hot this week

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img