Saturday, August 23, 2025

शिक्षक ने माँ के 50 वें जन्मदिन अवसर पर भेंट किए 50 पौधे, विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी माँ के नाम पर लगाए पेड़

शासकीय एकीकृत विद्यालय गंगापुर के अतिथि शिक्षक श्री लोकेश कवड़कर ने अपनी माँ श्रीमति दीपा कवड़कर के 50 वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक अनोखी पहल की। उन्होंने विद्यालय परिसर में 50 पौधे लगाए और प्रत्येक विद्यार्थी से अपनी माँ के नाम पर एक-एक पौधा लगवाया।

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था, बल्कि विद्यार्थियों में मातृ सम्मान और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत करना भी था। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। सभी ने बड़े ही भावुकता और समर्पण के साथ पौधे लगाए।

IMG 20250626 133207
शिक्षक ने माँ के 50 वें जन्मदिन अवसर पर भेंट किए 50 पौधे, विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी माँ के नाम पर लगाए पेड़ 1

श्री लोकेश कवड़कर ने कहा, “ पेड़ भी हमे मां की तरह ही निस्वार्थ रूप सर्वस्व प्रदान करते है ।

ग्राम पंचायत सरपंच महोदया श्रीमति लीला देशुमख विद्यालय के प्राचार्य दिनेश अतकरे, शिक्षिका सुरेखा पाटिल, सुरेखा मगरदे शाला अध्यक्ष विट्ठल आवारे, कैलाश देशमुख एवं ग्रामवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य समाज के लिए एक प्रेरणा है। अंत में सभी विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे अपने द्वारा लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करेंगे।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img