Thursday, July 3, 2025

मौसम ने ली करवट! 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट देखे मौसम रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बने मजबूत मौसम तंत्रों के कारण बारिश का सिलसिला तेज हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। चलिए जानते हैं पूरी जानकारी

यह भी पढ़िए :- शिक्षक ने माँ के 50 वें जन्मदिन अवसर पर भेंट किए 50 पौधे, विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी माँ के नाम पर लगाए पेड़

प्रदेश में बारिश का हाल

बीते 24 घंटे में बुधवार सुबह 8:30 बजे तक प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। गुना में सबसे ज्यादा 125.2 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा भोपाल में 91.8 मिमी, सिवनी में 59.8 मिमी, बालाघाट के मलाजखंड में 50.4 मिमी, बैतूल में 50.2 मिमी, सीधी में 44.6 मिमी, पचमढ़ी में 38.2 मिमी और शिवपुरी में 19 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रदेश में अभी बारिश का दौर बना रहेगा और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट?

मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, उज्जैन, देवास, नीमच, मंदसौर, रतलाम, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और शहडोल जिलों में तेज बारिश की संभावना है।

तीन सिस्टम कर रहे हैं असर

मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला के अनुसार, इस समय तीन अलग-अलग स्थानों पर मौसम तंत्र सक्रिय हैं, जिससे प्रदेश में बारिश की गतिविधि बनी हुई है।मॉनसून ट्रफ इस समय बीकानेर, वनस्थली, शिवपुरी, सीधी, चाईबासा और दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।

दक्षिण झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है, जो दक्षिण की ओर झुका है।दक्षिण-पूर्वी राजस्थान से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा बन रही है, जो मध्यप्रदेश के केंद्र से होकर गुजर रही है।

इन तीनों सिस्टम के सक्रिय रहने से प्रदेश के मध्य और उत्तर पूर्वी जिलों में अगले दो से तीन दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

यह भी पढ़िए :- Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

ताजा आंकड़े

बुधवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक शिवपुरी में 15 मिमी, रतलाम, उज्जैन और नौगांव में 13 मिमी, पचमढ़ी, गुना और ग्वालियर में 7 मिमी, बैतूल में 6 मिमी और भोपाल व सीधी में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मध्यप्रदेश में मानसून ने अब पूरी तरह सक्रिय रूप ले लिया है। जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, वहां सतर्कता बरतना जरूरी है। किसानों, यात्रियों और स्थानीय प्रशासन को मौसम की जानकारी के अनुसार जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए।

Hot this week

झाबुआ को मिली दो नई सड़कों की सौगात, ₹139 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत

मध्यप्रदेश में सड़क विकास कार्यों में तेजी लाई जा...

Topics

Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

Raja Raghuvanshi murder:मेघालय की खूबसूरत वादियों में एक नवविवाहित...

CM House पर पहली बार गौशाला सम्मेलन, सीएम मोहन यादव का आज का व्यस्त शेड्यूल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मुख्यमंत्री निवास...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img