Sunday, August 24, 2025

मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान! मध्यप्रदेश के होनहार छात्रों को मिलेंगे 25000 रूपये देखे पूरी योजना

मध्यप्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए एक बेहद खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि राज्य सरकार 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए आर्थिक सहायता देगी। इस योजना से 94,234 छात्र लाभान्वित होंगे। इसके तहत छात्रों को ₹25,000 की राशि दी जाएगी ताकि वे अपनी पसंद का लैपटॉप खरीद सकें।

यह भी पढ़िए :- मौसम ने ली करवट! 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट देखे मौसम रिपोर्ट

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि यह योजना 4 जुलाई से लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह दिन राज्य के 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए एक नए युग की शुरुआत साबित होगा। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने 12वीं में 74 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे इस योजना के पात्र होंगे।

छात्रों को दी जाएगी ₹25,000 की राशि

सरकार ने इस योजना के लिए कुल ₹235 करोड़ 58 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक योग्य छात्र को ₹25,000 की राशि सीधे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस राशि से छात्र अपने अनुसार लैपटॉप खरीद सकेंगे, जिससे उन्हें पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में डिजिटल साधनों की सहायता मिल सकेगी।

डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “डिजिटल इंडिया” और “विकसित भारत” अभियान की दिशा में एक मजबूत कदम है। सरकार का उद्देश्य है कि होनहार और मेहनती छात्र-छात्राओं को तकनीकी संसाधनों से लैस किया जाए ताकि वे आगे की पढ़ाई और करियर में डिजिटल रूप से सक्षम बनें।

यह भी पढ़िए :- शिक्षक ने माँ के 50 वें जन्मदिन अवसर पर भेंट किए 50 पौधे, विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी माँ के नाम पर लगाए पेड़

अन्य राज्यों में भी लागू हुई हैं ऐसी योजनाएं

यह पहली बार नहीं है जब किसी राज्य सरकार ने छात्रों को डिजिटल डिवाइस उपलब्ध कराने के लिए ऐसी योजना शुरू की हो। इससे पहले उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार ने 10वीं और 12वीं पास छात्रों को मुफ्त लैपटॉप वितरित किए थे। इसके अलावा हरियाणा, तमिलनाडु, पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए टैबलेट और मोबाइल वितरण की योजनाएं लाई गई थीं।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img