Sunday, August 24, 2025

Mausam Update : मध्यप्रदेश में मानसून का कहर कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Mausam Update मध्यप्रदेश में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है और प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। गुरुवार को कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। नीमच जिले की स्थिति सबसे गंभीर रही, जहां लगातार बारिश के कारण नदी-नालों में उफान आ गया और तेज बहाव में गाड़ियां तक बह गईं। शुक्रवार को भी ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है।

Also Read :-लाड़ली बहना योजना के नाम पर कर्ज लेकर कर भाजपा कर रही चोरी – जीतू पटवारी

अगले चार दिन बारिश का रहेगा दौर

मौसम विभाग ने अशोकनगर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा और मऊगंज जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन इलाकों में 2.5 से 4.5 इंच तक वर्षा होने की संभावना जताई गई है। साथ ही राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में भी गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में कई सक्रिय मौसम प्रणाली जैसे लो प्रेशर एरिया, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बारिश की तीव्रता को बढ़ा रहे हैं।

इन जिलों में रहें सावधान बढ़ सकती है परेशानी

20 से 23 जून के बीच रीवा, सीधी, सिंगरौली, दमोह, सतना, पन्ना, मैहर, कटनी, शाहडोल, गूना, अशोकनगर और शिवपुरी जैसे जिलों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका है। मौसम विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में भी मौसम ठंडा व सुहाना बना रहेगा।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img