Susner/संजय चौहान सुसनेर आगर मालवा :-सुसनेर में विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा धर्म विशेष के लोगों व नगरवासियों एवं धार्मिक स्थलों का बिजली बिल अधिक देने तथा उनका पंचनामा बनाए जाने से नाराज नगरवासियों ने आज शनिवार को इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया है
यह भी पढ़िए :- मुर्गी बकरी पालना बहुत हुआ ! कर लो इस पाव भर वाले जीव का पालन कमाई होने लगेगी दनादन
तहसीलदार विजय सेनानी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे हैं लेकिन फिर भी चक्का जाम कर प्रदर्शन जारी है नगरवासियों की मांग है कि तत्काल प्रभाव से विद्युत वितरण कंपनी की जेई सतीश जाटव को हटाया जाए।पर डटे रहे