Friday, October 24, 2025

टूव्हीलर चालकों के लिए 1 सितम्बर से नया नियम होगा लागू पालन नहीं किया तो भरना पड़ेगा बड़ा हर्जाना

टूव्हीलर चालकों के लिए 1 सितम्बर से नया नियम होगा लागू पालन नहीं किया तो भरना पड़ेगा बड़ा हर्जाना अगर आपके पास दो पहिया वाहन है और आप रोजाना ऑफिस और घर आने-जाने के लिए उसका इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश के बड़े शहर विशाखापत्तनम में एक नया नियम लागू होने जा रहा है। अब स्कूटर या बाइक चलाते समय पीछे बैठने वाले व्यक्ति को हर हाल में हेलमेट पहनना होगा। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत स्कूटर पर पीछे बैठने वाले को हेलमेट पहनना जरूरी है लेकिन देश के ज्यादातर हिस्सों में इसका पालन नहीं होता है।

यह भी पढ़िए :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ी खुशखबरी! अब 2 हजार नहीं मिलेंगे 4000 रूपये

हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब एक सितंबर से विशाखापत्तनम में पीछे बैठने वाले लोगों को हेलमेट पहनना जरूरी होगा। शहर में बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर, जिला रोड सेफ्टी कमिटी के चेयरमैन हरेन्द्र हीरा प्रसाद और शहर के पुलिस कमिश्नर शंखभ्रत बागची ने हाल ही में एक मीटिंग की थी। उन्होंने कहा कि अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़िए :- Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन पर आया बड़ा अपडेट! OPS की समय सीमा को लेकर कह दी ये बात जाने विस्तार से

विशाखापत्तनम पुलिस का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 1035 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए सस्पेंड किया जा सकता है। हेलमेट की क्वालिटी को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि सिर्फ ISI मार्क वाले हेलमेट ही पहनें, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में स्कूटर और बाइक पर पीछे बैठने वाले को हेलमेट पहनने का नियम सख्ती से लागू होता है। कई शहरों में तो दो पहिया वाहन चलाने वाले ड्राइवर को हेलमेट नहीं पहनने पर ही चालान जारी किया जाता है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img