Friday, June 27, 2025

Jhabua News: झाबुआ जिले में ‘जय श्री राम’ बोलने पर छात्र को मिली सजा, ABVP ने खोला मोर्चा

Jhabua News: मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक स्कूल शिक्षक ने एक छात्र को केवल इसलिए सजा दी क्योंकि उसने स्कूल में ‘जय श्री राम’ कहा। शिक्षक इस पर नाराज हो गया और छात्र को सजा दी गयी। जब छात्र ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार को दी, तो परिवार ने स्कूल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी मोर्चा खोल दिया है।

यह भी पढ़े- Rewa News: बाईपास सात मीटर सर्विस रोड के साथ बनेगा फोरलेन, फोरलेन सड़क निर्माण की सभी तैयारियाँ 31 अक्टूबर तक पूरी करने दिए गए निर्देश,

image 299
Jhabua News: झाबुआ जिले में 'जय श्री राम' बोलने पर छात्र को मिली सजा, ABVP ने खोला मोर्चा 1

झाबुआ स्कूल का मामला

यह घटना मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के एक प्राइवेट स्कूल की है। जहां स्कूल परिसर में ‘जय श्री राम’ कहने पर एक छात्र को भारी कीमत चुकानी पड़ी। शिक्षक ने ‘जय श्री राम’ कहने पर छात्र को सजा दी, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन को कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। वहीं, छात्रों के परिवारजनों ने भी स्कूल में इस मामले पर कार्रवाई की मांग की है।

‘जय श्री राम’ बोलने पर स्कूल परिसर में सजा

झाबुआ जिले के खवासा क्षेत्र के ‘बचपन’ स्कूल के एक छात्र को सजा देते हुए शिक्षक ने कहा कि ‘जय श्री राम’, ‘राम काका’ और ‘राम श्याम’ जैसी बातें स्कूल परिसर के बाहर कहनी हैं। स्कूल के अंदर आपको ‘गुड मॉर्निंग’ और ‘गुड इवनिंग’ कहना होगा। जब छात्रों ने इस बात की जानकारी अपने माता-पिता को दी, तो परिवारों में भी काफी नाराजगी फैल गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के अधिकारियों को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने स्कूल परिसर में पहुंचकर नारेबाजी की। ABVP के सदस्यों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन इस तरह का नियम नहीं थोप सकता, यह हमारे संस्कृति पर आघात है जिसे सहन नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़े- Rewa News: पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम रीवा में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों कि ली अपराध समीक्षा बैठक

शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात कही

इस पूरे मामले में झाबुआ के जिला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी का कहना है कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है, लेकिन मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस घटना के सामने आने के बाद झाबुआ जिले में यह चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इससे पहले भी मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

Hot this week

झाबुआ को मिली दो नई सड़कों की सौगात, ₹139 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत

मध्यप्रदेश में सड़क विकास कार्यों में तेजी लाई जा...

Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

Raja Raghuvanshi murder:मेघालय की खूबसूरत वादियों में एक नवविवाहित...

Topics

Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

Raja Raghuvanshi murder:मेघालय की खूबसूरत वादियों में एक नवविवाहित...

CM House पर पहली बार गौशाला सम्मेलन, सीएम मोहन यादव का आज का व्यस्त शेड्यूल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मुख्यमंत्री निवास...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img