Friday, July 11, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में होगा ओलावृष्टि और बाढ़ से फसलों के नुकसान का आकलन

मध्य प्रदेश में अत्यधिक बारिश, ओलावृष्टि, पाला और बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का आकलन राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों (मंत्रियों और विधायकों) की उपस्थिति में किया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को दी। सीएम हाउस में आयोजित एक बैठक में मुख्यमंत्री ने सोयाबीन की एमएसपी पर खरीद और उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा की।

यह भी पढ़े- Jhabua News: झाबुआ जिले में ‘जय श्री राम’ बोलने पर छात्र को मिली सजा, ABVP ने खोला मोर्चा

कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उर्वरकों की किल्लत को दूर करने के लिए सरकार ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने सभी कलेक्टरों और कमिश्नरों को निर्देश दिया कि वे पुलिस की मदद से उर्वरकों की काला बाजारी की जांच तुरंत शुरू करें।

NPK के उपयोग में वृद्धि

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। जहां जरूरत हो, वहां डीएपी की जगह एनपीके और लिक्विड नैनो यूरिया का उपयोग किया जाए।

यह भी पढ़े- भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेट कर किसानो की समस्या पर करी चर्चा

जिलों में खाद की उपलब्धता की समीक्षा करेंगे प्रभारी मंत्री

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा करेंगे, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। किसी भी जिले में उर्वरक की काला बाजारी या अवैध भंडारण पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img