Monday, November 17, 2025

गरबा में अश्लील डांस पर माधव क्लब ने मांगी माफी, वीडियो सामने आने पर हिंदू जागरण मंच ने जताई आपत्ति

Ujjain News: उज्जैन के माधव क्लब ने गरबा कार्यक्रम में अश्लील डांस आयोजित करने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। दो दिन पहले वायरल हुए एक वीडियो के बाद हिंदू जागरण मंच ने इसका कड़ा विरोध किया था। क्लब के प्रबंधक महेश प्रसाद तिवारी ने एक वीडियो जारी कर पूरे हिंदू समाज से माफी मांगते हुए कहा, हमारे कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके लिए मैं पूरे हिंदू समाज और संगठनों से माफी मांगता हूं।

यह भी पढ़े- हरदा नगर पालिका की घोर लापरवाह- वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित, कांग्रेस पार्षद ने जनसहयोग से किया चौंकाने वाला समाधान

हिंदू जागरण मंच का विरोध

हिंदू जागरण मंच ने इसे नवरात्रि के पवित्र अवसर पर गरबा के दौरान अनुचित और अपमानजनक बताया। मंच के नेताओं ने आयोजकों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह के आयोजनों से दूर रहें। पुलिस भी विरोध के दौरान मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन मंच के अधिकारियों ने गरबा आयोजकों को भविष्य में ऐसे कार्यक्रम न करने की चेतावनी देकर मामला सुलझा लिया।

भविष्य के लिए दिशा-निर्देश

माधव क्लब ने सार्वजनिक माफी के साथ-साथ यह आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसे किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सके। आयोजकों ने हिंदू जागरण मंच के सुझावों को स्वीकारते हुए कहा कि आगे के कार्यक्रमों में पूरी सावधानी बरती जाएगी, धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं का सम्मान बना रहे।

यह भी पढ़े- शरीर के अहंकार और रिश्तों के मोह से मुक्ति के बिना नहीं मिलेगा हरी से मिलन का आनंद – पं. श्री त्रिवेदी

समाज में संदेश

इस घटना ने यह संदेश दिया है कि धार्मिक आयोजनों में मर्यादा और परंपराओं का पालन अत्यंत आवश्यक है। सामाजिक संगठनों और क्लबों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी कार्यक्रम के दौरान समाज की धार्मिक भावनाओं का अनादर न हो.

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img