Friday, July 11, 2025

हरदा नगर पालिका की घोर लापरवाह- वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित, कांग्रेस पार्षद ने जनसहयोग से किया चौंकाने वाला समाधान

हरदा / संवादाता मदन गौर: हरदा नगर पालिका की घोर लापरवाह -वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित, कांग्रेस पार्षद ने जनसहयोग से किया चौंकाने वाला समाधान। हरदा नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों की निरंतर लापरवाही से वार्ड नंबर 35 के नागरिकों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के निवासियों के लिए पानी की सप्लाई का मुद्दा महीनों से लंबित था, लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेने के बजाय आँखें मूँद लीं। चेंबर में मिट्टी भरने और पानी सप्लाई वॉल में अड़चन आने की वजह से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई थी।

यह भी पढ़े- शरीर के अहंकार और रिश्तों के मोह से मुक्ति के बिना नहीं मिलेगा हरी से मिलन का आनंद – पं. श्री त्रिवेदी

image 48
हरदा नगर पालिका की घोर लापरवाह- वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित, कांग्रेस पार्षद ने जनसहयोग से किया चौंकाने वाला समाधान 1

कांग्रेस पार्षद शिवरती गीते ने बताई समस्या

कांग्रेस पार्षद शिवरती गीते ने इस समस्या को बार-बार नगर पालिका अधिकारियों के समक्ष उठाया, परंतु सीएमओ और नगर पालिका अध्यक्ष ने चुप्पी साध रखी और जनता की परेशानी को नजरअंदाज किया। अधिकारियों की निष्क्रियता से हताश होकर, आखिरकार पार्षद शिवरती गीते ने वार्डवासियों से 400 रुपए इकट्ठा कर खुद जनसहयोग से चेंबर की सफाई करवाई और मजदूरों से काम करवाया।

यह बेहद शर्मनाक है कि जनता को अपनी ही मूलभूत सुविधाओं के लिए पैसे जुटाने पड़ रहे हैं, जबकि नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों से मुँह मोड़े बैठे हैं। यह स्थिति नगर पालिका की कार्यप्रणाली और उसकी प्राथमिकताओं पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। आखिर जनता कब तक इन समस्याओं से जूझती रहेगी, और कब नगर पालिका प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाएगा?

यह भी पढ़े- सागर में महिला अपराधों के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलुस, पुलिस ने रोका तो हुई कहासुनी

वर्तमान नगर पालिका प्रशासन ने विकास कार्यों में न केवल बाधा डाली है, बल्कि जनता की परेशानियों को भी अनदेखा किया है। शिवरती गीते का कहना है कि यदि नगर पालिका अधिकारियों की यह उदासीनता जारी रहती है, तो वे और वार्डवासी इस मुद्दे पर व्यापक विरोध करेंगे और उच्च स्तर पर शिकायत दर्ज कराएंगे। यह घटना दिखाती है कि जनता की आवाज़ को दबाने का प्रयास हो रहा है और सत्ता में बैठे लोग विकास कार्यों में अड़ंगा डाल रहे हैं। पार्षद शिवरती गीते ने साफ किया है कि वह वार्डवासियों के साथ खड़े रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रशासन की इस लापरवाही का जवाबदेह समाधान निकले।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img