Friday, November 14, 2025

छिंदवाड़ा में कलेक्टर, एसपी और सांसद ने की शस्त्र पूजा, पुलिस कंट्रोल रूम में हवन-पूजन संपन्न

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में दशहरा के अवसर पर आज पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर और एसपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने शस्त्र पूजा की। इस दौरान विधिपूर्वक हवन-पूजन किया गया और हथियारों की पूजा के साथ कद्दू की बलि दी गई। हालांकि, कार्यक्रम में मंत्री भी शामिल होने वाले थे, लेकिन वे नहीं आ सके। इस आयोजन के बाद मां दुर्गा की आरती भी संपन्न की गई।

यह भी पढ़े- बहन से छेड़छाड़ पर की हत्या, BA छात्र के हत्यारे की गिरफ्तारी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

image 99
छिंदवाड़ा में कलेक्टर, एसपी और सांसद ने की शस्त्र पूजा, पुलिस कंट्रोल रूम में हवन-पूजन संपन्न 1

शस्त्र पूजा की परंपरा

दशहरा के पावन पर्व पर हर साल शस्त्र पूजा की जाती है। इस वर्ष भी पुलिस कंट्रोल रूम में विशेष शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान सांसद विवेक बंटी साहू, कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एसपी मनीष खत्री और एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने हवन-पूजन के बाद तलवार से भूरे कद्दू को दो टुकड़ों में काटा। इस अवसर पर महापौर विक्रम आहके, बीजेपी जिला अध्यक्ष शेषराव यादव और अंकुर जैन भी उपस्थित थे। इसके साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी, कुंडिपुरा थाना प्रभारी और ग्रामीण थाना प्रभारी ने भी पूजा संपन्न की।

यह भी पढ़े- विजयादशमी पर उज्जैन में निकली RSS संघ की पारंपरिक शोभायात्रा, कार्यकर्ताओं पर बरसाये फूल

उत्साह से मनाया जा रहा है दशहरा

पूरे जिले में दशहरा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लोग अपने घरों में शस्त्रों की पूजा कर रहे हैं और रावण दहन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आज शाम विभिन्न स्थानों पर रावण दहन होगा। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्रों, जिनमें जुन्नारदेव, परासिया और छिंदवाड़ा शामिल हैं, में रावण दहन और रामलीला का मंचन किया जाएगा।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img