Tuesday, November 18, 2025

बहन से छेड़छाड़ पर की हत्या, BA छात्र के हत्यारे की गिरफ्तारी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

जबलपुर। बहन से छेड़छाड़ पर की हत्या, BA छात्र के हत्यारे की गिरफ्तारी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा। जबलपुर के थूहा पड़रिया गाँव में हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी आनंद सिंह (19) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बहन से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए अरुण सिंह लोधी (20) की हत्या की थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया लोहे का हथियार भी बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़े- विजयादशमी पर उज्जैन में निकली RSS संघ की पारंपरिक शोभायात्रा, कार्यकर्ताओं पर बरसाये फूल

गुमशुदगी से हत्या का हुआ खुलासा

अरुण, जो बीए अंतिम वर्ष का छात्र था, 1 अक्टूबर की रात घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 8 अक्टूबर को अरुण का शव थूहा पड़रिया गाँव के तालाब के पास मिला, जब ग्रामीणों ने दुर्गंध की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान अरुण के रूप में की।

हत्या का कारण

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि 1 अक्टूबर की रात अरुण, आनंद और राघवेंद्र गाँव के हनुमान मंदिर में मोबाइल गेम खेल रहे थे। रात 10 बजे अरुण किसी लड़की से फोन पर बात करने लगा। इसके बाद आनंद और राघवेंद्र अपने घर चले गए। लेकिन आनंद ने योजना बनाकर घर से बोरिंग पाना लाया और अरुण पर तालाब के पास हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े- इंदौर में बनेंगे 600 नये बस स्टॉप, यात्री सुरक्षा और आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे ये स्टॉप AICTSL की योजना

दो साल पुरानी दोस्ती, दुश्मनी में बदली

आरोपी आनंद ने बताया कि दो साल पहले वह और अरुण अच्छे दोस्त थे। लेकिन कुछ विवाद के कारण उनकी बातचीत कम हो गई थी। हाल ही में अरुण ने आनंद की बहन को लेकर कुछ अपशब्द कहे थे, जिससे आहत होकर आनंद ने हत्या की योजना बनाई।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img