Wednesday, July 30, 2025

कक्षा 10 वी की त्रैमासिक परीक्षा में टॉपर छात्रा ने लगाई फांसी कारणों का पता लगाने जुटी पुलिस कर रही जांच

गुड्डू कावले पांढुरना: शहर के संतोषी माता वार्ड में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है शहर की आरडी स्कूल में कक्षा 10वी में पड़ने वाली त्रैमासिक की परीक्षा में टॉपर रही छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त करली मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम अनुप्रिया कोरडे उम्र 16 को जब उसके भाई गुरुदास ने घर के बाहर खिड़की से देखा तो उसकी बहन फांसी के फंदे पर झूल रही थी।घटना देखा भाई विचलत हुवा आसपास अफरा तफरी सा माहोल हुवा परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी अजय मरकाम के निर्देश पर एएसआई राजेश रघुवंशी तत्काल मौके स्थल पहुंची घटना देख ने शव परीक्षण पंचनामा कार्यवाही कर। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़े- भारतीय किसान संघ ने कृषि उपसंचालक को DAP के संबंध में ज्ञापन सौंपा

इस घटना के मामले में मुत्का अनुप्रिया के पिता मारुति कोरडे ने बताया कि घर में भाई-बहन रहकर पढ़ाई करते थे। मैं और इसकी मां गृह ग्राम बिरौलीपार में रहते हैं।छात्रा पढ़ाई में काफी होशियार थी। वह कक्षा 9वीं में और कक्षा 10 की त्रैमासिक की परीक्षा में टॉपर थी।इस पूरी घटना में एएसआई राजेश रघुवंशी मामले में जांच कर रहे है उन्होंने बताया मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए है। मामले के हर पहलू पर जांच होगी।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img