Tuesday, July 8, 2025

भारतीय किसान संघ ने कृषि उपसंचालक को DAP के संबंध में ज्ञापन सौंपा

हरदा/संवादाता मदन गौर: भारतीय किसान संघ जिला हरदा द्वारा आज डीएपी की कमी की पूर्ति को लेकर कृषि उपसंचालक संजय यादव को ज्ञापन सौंपा एवं मांग की शीघ्रता से जिले में डीएपी आपूर्ति की जावे।जिस पर कृषि उपसंचालक द्वारा बताया गया दो रैक और जिले में आने वाली हैं किसान बंधु चिंतित न हो शीघ्र खाद की व्यवस्था हो जाएगी।साथ ही किसान संघ की लंबित मांग नगद खाद विक्रय केंद्र खोलने हेतु आदेश जारी हो गए हैं, रहट गांव एवं सिराली में शीघ्र खाद विक्रय केंद्र खोले जाएंगे। इस किसान हितैषी निर्णय का भारतीय किसान संघ धन्यवाद करता है।

image 189
भारतीय किसान संघ ने कृषि उपसंचालक को DAP के संबंध में ज्ञापन सौंपा 1

यह भी पढ़े- आखिर जगदीश डहेरिया ने कैसे साइकिल से कार तक का सफर तय कर लिया

साथ ही डीएपी के साथ नैनो एवं अन्य खाद देने की बाध्यता खत्म हो। इसको लेकर कृषि उपसंचालक द्वारा बताया गया ये बाध्यता को खारिज किया जाएगा। साथ ही सोसाइटियों के माध्यम से खाद विक्रय कराया जाए। ये मांग भी की गई। बैठक में सतीश सीटोके,एवं डीएमओ योगेश मालवीय उपस्थित रहे।
संगठन से_मंत्री विजय मलगाया,विनोद पाटिल, बृजमोहन राठौर,राजेंद्र बांके,श्याम पाटिल नारायण ,विनय यादव ,विजेश मुकाती,दीपक पटेल,राजेश डूडी,संतोष गौर, राजनारायण गौर, सहित कार्यकर्ता मौजूद थे

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img